Advertisment

इंदौर में पानी का संकट: आज शहर के इन इलाकों में नहीं आएगा नर्मदा का पानी; जानें वजह

Indore News: इंदौर के 16 इलाकों में आज नहीं आएगा नर्मदा का पानी; 1400 MM की GRP लाइन के लीकेज सुधार का किया जाएगा काम

author-image
Preetam Manjhi
इंदौर में पानी का संकट: आज शहर के इन इलाकों में नहीं आएगा नर्मदा का पानी; जानें वजह

हाइलाइट्स

  • इंदौर के 16 इलाकों में पानी सप्लाई बंद
  • नर्मदा के पानी की नहीं की जाएगी सप्लाई
  • नर्मदा कंट्रोल रूम पर देर रात तक आ सकता है पानी
Advertisment

Indore News: इंदौर शहर में आज कुछ इलाकों में पानी का संकट रहेगा। जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आपको बता दें कि शहर के 16 इलाकों में आज नर्मदा के पानी की सप्लाई नहीं की जाएगी।

हालांकि नर्मदा पहले और दूसरे चरण के सभी पम्प बीते दिन शनिवार को दोपहर 2 बजे बंद कर दिए गए थे। दरअसल, जलूद में  इन्हें बंद किया गया था। यह शाम 6 बजे फिर चालू किए गए थे।

Advertisment

इसके बाद एयर वाल्व पैकिंग फटने के कारण सभी पम्प शाम 6.05 बजे बंद  कर दिए गए, जो कि सुधार होने के बाद इंटेक वेल से रात 9 बजे पर चालू किए गए थे।

बता दें कि नर्मदा कंट्रोल रूम पर देर रात तक पानी आने की संभावना है। इसके बाद टंकियों को भरने का काम किया जाएगा। आज यानी रविवार 19 मई को (Indore News) पम्प बंद होने के कारण सुबह 16 टंकियां खाली रहेगी। जिसके चलते पानी की सप्लाई बंद रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें: MP Board Original Marksheet 2024: 10वीं 12वीं की ओरिजिनल मार्कशीट हुई जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Advertisment

इन 16 इलाकों में रहेगा पानी का संकट

अन्नपूर्णा

स्कीम 103

छत्रीबाग

राज मोहल्ल्ला

एमओजी लाइन

लोकमान्य नगर

द्रविण नगर

महाराणा प्रताप नगर

कुशवाह मोहल्ला

नरवल

अगरबत्ती

टिगरिया बादशाह

सुभाष चौक

सदर बाज़ार

गांधी हाल

भक्त प्रहलाद नगर में पानी नहीं पहुंचेगा।

ये खबर भी पढ़ें: MP Board Ruk Jana Nahi Exam Date 2024: 10वीं-12वीं की रुक जाना नहीं परीक्षा होगी इस दिन, स्टूडेंट्स का बचेगा साल

Advertisment
चैनल से जुड़ें