MP में कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत 4 से 5 दिन तक ठंड से मिल सकती है थोड़ी राहत 9 दिन शीतलहर की चपेट में रहा प्रदेश दिन-रात के टेम्प्रेचर में बढ़ोतरी होने का अनुमान कुछ जिलों में दिख सकता है कोहरे का असर ग्वालियर, दतिया, मुरैना, भिंड में छाया कोहरा पचमढ़ी में सबसे कम 1.6 डिग्री तापमान रिकार्ड वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने के बाद होगी बर्फबारी मंडला-उमरिया में 3 डिग्री, नौगांव में 3.8 डिग्री भोपाल में 4, ग्वालियर में 5, जबलपुर में 5 डिग्री दर्ज.