भोपाल। प्रदेश में पिछले दिनों से लगातार बारिश का मौसम बना हुआ है। प्रीमानसून में ही प्रदेश के कई संभाग बारिश से तर हो गए। वहीं आने वाले दिनों में भी मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। मौसम विभाग ने इसको लेकर प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश की आशंका जताई है। इसके साथ ही बिजली गिरने के साथ येलो और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों में जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में इन जिलों में बादलों की चमक गरज के साथ बिजली भी गिर सकती है। साथ ही इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी जा रही है। प्रदेश के विदिशा, रायसेन, सीहोर, होशंगाबाद, बैतूल, सागर, रीवा और सतना के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
बिजली गिरने की भी आशंका
मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में बिजली और बादलों की चमक गरज के साथ तेज बारिश की आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटों में शहडोल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल सीधा, सिंगरौली, कटनी, पन्ना, दमोह, टीकमगढ़, छतरपुर, भोपाल, राजगढ़ और हरदा जिलों में तेज बारिश की आशंका जताई गई है। इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो और ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है। बता दें कि नौतपा के शुरुआत के चार दिनों को छोड़कर लगातार मौसम बिगड़ा हुआ है। 2 जून के बाद से लगातार मौसम का मिजाज बदला हुआ है। बीते दिनों से लगातार बारिश का मौसम बना हुआ है। शुक्रवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई है। वहीं शनिवार को बादल छाए रहे हैं।