भोपाल। पेट्रोलियम एसोसिएशन के फरमान के विरोध में हड़ताल कर रहे पेट्रोल-डीजल चालकों की हड़ताल सोमवार को दूसरे दिन भी जारी रही। लगातार दो दिनों ने इन ट्रकों के पहिए थमने के कारण सप्लाई काफी प्रभावित रही है। अब अगर यह हड़ताल जारी रही तो आमजनों को मंगलवार के बाद से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल पेट्रोलियम एसोसिएशन ने हाल ही में यह आदेश जारी किया था कि पेट्रोल-डीजल टैंकर चालकों से कोई दुर्घटना होती है तो ड्राइवर और संचालक दोनों को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा। इसका विरोध लगातार जारी है। पिछले दिनों से प्रदेश में 80 टैंकरों के पहिए थम गए हैं। इस कारण राजधानी सहित प्रदेश के 150 पेट्रोल पंप पर सप्लाई प्रभावित हुई है। अब अगर यह हड़ताल आगे भी जारी रहती है तो भोपाल सहित आस- स के जिलों में पेट्रोल की किल्लत देखने को मिल सकती है।
यह है वजह…
दरअसल पेट्रोल पंपों में 3-4 दिनों तक के लिए पेट्रोल-डीजल स्टोर रहता है। इसके बाद हर तीसरे या चौथे दिन सप्लाई के लिए टैंकर भेजे जाते हैं। अब पिछले दो दिनों से टैंकर चालकों की हड़ताल के कारण 80 टैंकर बंद खड़े हैं। इस हड़ताल को दो दिन हो चुके हैं। अगर यह कल भी जारी रहती है तो पंपों पर स्टोर पेट्रोल-डीजल खत्म हो सकता है। अब सप्लाई नहीं होने के कारण आम लोगों को पेट्रोल की किल्लत का भी सामना करना पड़ेगा। पेट्रोल-डीजल चालक एसोशिएन के अध्यक्ष अब्दुल रहमान ने बताया कि पेट्रोलियम एसोशिएन के आदेश का हम विरोध कर रहे हैं। दो दिनों से 80 टैंकर खड़े हैं। हड़ताल के कारण पिछले दो दिनों से शहर के करीब 50 पेट्रोल पंपों पर सप्लाई नहीं हो पाई है। वहीं आस-पास के जिलों रायसेन, विदिशा, होशंगाबाद, बैतूल में भी पेट्रोल की सप्लाई नहीं हो पाई है।