UP Elections 2021:ओवैसी का योगी सरकार पर बड़ा हमला, कहा-सबसे ज्यादा एनकाउंटर मुस्लिम अपराधियों के

UP Elections 2021:ओवैसी का योगी सरकार पर बड़ा हमला, कहा-सबसे ज्यादा एनकाउंटर मुस्लिम अपराधियों के

बलरामपुर। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) चीफ (UP Elections 2021) असदुद्दीन ओवैसी ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सरकार पर मुसलिम अपराधियों को एनकाउंटर में मारने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कयामत का दिन भी आएगा। प्रदेश में अब योगी सरकार दोबारा नहीं बनेगी।ओवैसी ने कहा कि जब से बीजेपी की सरकार बनीं 2017 से 2020 के दरमियान में 6475 (UP Elections 2021)एनकाउंटर हुए हैं. एनकाउंटर में मरने वालों की तादाद 37 फ़ीसदी मुसलमान है। उत्तर प्रदेश में मुसलमानों की आबादी 18 या 19 परसेंट के दरमियान है। आखिर ये जुल्म क्यों हो रहा? AIMIM चीफ 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर बलरामपुर के उतरौला विधानसभा क्षेत्र के एआईएमआईएम प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को कर रहे थे।

योगी की ठोक दो नीति का शिकार सबसे ज्यादा मुसलमान
ओवैसी ने यह भी कहा कि योगी की ठोक दो पालिसी के शिकार 37 फीसदी मुसलमान हुए हैं। जब (UP Elections 2021) से बीजेपी की सरकार बनीं 2017 से 2020 के दरमियान में 6475 इनकाउंटर हुए हैं, जिसका बहुसंख्यक शिकार अल्पसंख्यक मुसलमान बने हैं। उन्होंने कहा कि यदि संविधान की धज्जियां उडाई जाएंगी तो देश क्या होगा और लोकतंत्र का क्या होगा। ओवैसी ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में फ्रीडम आफ एक्सप्रेशन नहीं है और मरते दम तक वह मुल्क और मुल्क के संविधान को बचाने का प्रयास करते रहेंगे। इसके पीछे की वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि हम बीजेपी की बी टीम का हिस्सा नहीं है. उन्होंने कहा कि हम तख्त पर बैठा सकते है और तख्त पर लिटा भी सकते है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password