मध्यप्रदेश में खाद की किल्लत ने किसानों की टेंशन बढ़ा दी है… किसान डीएपी खाद की आस में सोसायटियों के चक्कर काटने को मजबूर हैं… उन्हें ना तो खाद मिल रही है और ना ही कोई माकूल जवाब… पाटन के मझौली में भी खाद का संकट है… किसान सुबह से देर रात तक खाद के लिए लाइन में लगे रहते हैं… लेकिन उन्हें पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिल पा रही है… किसानों का कहना है कि धान की कटाई शुरू हो गई… वो चना और गेहूं की बुआई की तैयारी कर रहे हैं… अगर खाद नहीं मिली तो उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।