Advertisment

Iraq Fire Accident: जश्न के बीच छाया मातम! शादी समारोह में लगी भीषण आग

उत्तरी इराक के नेवेह प्रांत (Nineveh) के अल-हमदानिया जिले में मंगलवार (26 सितंबर) को एक शादी में आग लगने से कम से कम 100 लोगों की मौत हो गई।

author-image
Bansal news
Iraq Fire Accident: जश्न के बीच छाया मातम! शादी समारोह में लगी भीषण आग

Iraq Fire Accident: उत्तरी इराक (Iraq) के नेवेह प्रांत (Nineveh) के अल-हमदानिया जिले में मंगलवार (26 सितंबर) को एक शादी में आग लगने से कम से कम 100 लोगों की मौत हो गई और 150 अन्य घायल हो गए। नेवेह प्रांत मोसुल के ठीक बाहर राजधानी बगदाद से लगभग 335 किलोमीटर (205 मील) उत्तर-पश्चिम में मौजूद है। इराकी समाचार एजेंसी नीना की रिपोर्ट के मुताबिक आग से झुलसकर मरने वालों में दूल्हा और दुल्हन भी शामिल बताए जा रहे हैं।

Advertisment

हालांकि, ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि आग लगने की वजह क्या थी, लेकिन शुरुआती रिपोर्टों में कहा गया है कि पटाखे जलाने की वजह से आग लगी। इराकी समाचार एजेंसी नीना के तरफ से पोस्ट की गई एक तस्वीर में फायरफाइटर आग को बुझाने का काम कर रहे हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर स्थानीय पत्रकारों की तस्वीरों में इवेंट हॉल के जले हुए अवशेष दिखाई दे रहे हैं।

शादी का जश्न मातम में बदला

इराकी समाचार एजेंसी नीना की रिपोर्ट के हवाले से इराक के नागरिक सुरक्षा निदेशालय ने कहा कि इमारत में मौजूद ज्वलनशील सामानों की मदद से आग भड़की। इराक नागरिक सुरक्षा निदेशालय के एक अधिकारी ने कहा अत्यधिक ज्वलनशील, कम लागत वाली निर्माण सामग्री में आग लगने की वजह से हॉल के कुछ हिस्से कुछ ही मिनटों में ढह गए। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के एक संवाददाता ने घटनास्थल पर फिल्माए गए वीडियो में फायर फाइटर को जिंदा बचे लोगों की तलाश में इमारत के मलबे पर चढ़ते देखा गया।

घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीदों के मुताबिक इमारत में आग स्थानीय समय अनुसार लगभग 10:45 बजे लगी। उस वक्त वेडिंग हॉल में सैकड़ों की संख्या में लोग शादी का जश्न मना रहे थे। आधिकारिक बयानों के अनुसार इराकी अधिकारियों की तरफ से घटनास्थल पर एम्बुलेंस और चिकित्सा दल भेजे गए थे।

Advertisment

इराक के प्रधानमंत्री का ऐलान

इराक के प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल सुदानी ने अधिकारियों से कहा है कि दुर्भाग्यपूर्ण घटना से प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के लिए सभी प्रयास करें। इराक के पीएम कार्यालय ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में जानकारी दी।

https://twitter.com/IraqiGovt/status/1706802253640695980

ये भी पढ़ें:

Stubble Burning Cases: पंजाब सरकार का दावा, इस वर्ष पराली जलाने की घटनाओं में 50 प्रतिशत की कमी लाएगा पंजाब

Weather Update Today: बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर, अगले दो दिन यहां होगी भारी बारिश, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Advertisment

Manish Kashyap News: ‘मैं फौजी का बेटा हूं, चारा चोर नहीं..’, यूट्यूबर मनीष कश्यप पर फिर मामला दर्ज, 4 पुलिसकर्मी भी सस्पेंड

AFSPA Act: अरुणाचल प्रदेश-नागालैंड के इन हिस्सों में 6 महीने के लिए बढ़ा AFSPA, जानें किस वजह से सरकार ने लिया यह फैसला

Teacher Recruitment Scam: कोलकाता सहित छह जगह पर चलाया गया तलाशी अभियान, शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में कार्रवाई

Advertisment

wedding Fire World News in Hindi Iraq iraq news fire accident in Iraq Iraq fire accident Iraq latest news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें