हाइलाइट्स
-
40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी आंधी
-
वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते एमपी में बारिश का अलर्ट
-
एमपी के कई जिलों में हुई तेज आंधी के साथ बारिश
भोपाल। MP Weather Update: आज शनिवार को एमपी के करीब 40 जिलों में मौसम विभाग ने तेज आंधी के साथ बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई है।
एमपी के कई जिलों में यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इससे फसलों को भारी नुकसान हो सकता है।
इस सप्ताह में हुई बारिश और ओले गिरने से फसलों को पहले ही काफी नुकसान हो चुका है। शुक्रवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई।
मौसम (MP Weather Update) विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ईरान के आसपास 28 फरवरी को ईरान के आसपास वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते चक्रवाती तूफान सक्रिय हुआ है। जिसका असर अब एमपी में भी हो रहा है। इसके चलते पूरे एमपी में बारिश और ओले गिरने की संभावना बनी हुई है।
MP में राजधानी भोपाल सहित कई इलाकों में बारिश
मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल सहित कई इलाकों में बारिश हुई है। भोपाल में शुक्रवार-शनिवार दरमियानी रात 2.30 बजे से आज सुबह 6 बजे तक रूक-रूककर बारिश होती रही।
प्रदेश के कई जिलों में भी बारिश हुई है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन प्रदेश में ओला-बारिश की संभावना जताई है।
इन जिलों में हुई कल शाम को बारिश
बता दें कि एमपी (MP Weather Update) में लगातार अलग-अलग जिलों में बारिश हो रही है। इसके चलते शुक्रवार को भोपाल जिला समेत इंदौर, देवास, बुरहानपुर, मुरैना और शिवपुरी जिले में तेज आंधी के साथ बारिश हुई।
आचानक से मौसम में हुए बदलाव से किसानों की चिंता बढ़ गई है। बता दें कि दिन के समय में इन जिलों में धूप खिली थी, लेकिन शाम के समय अचानक मौसम बदला और बारिश होने लगी।
इन जिलों में यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने आज एमपी (MP Weather Update) के इंदौर और भोपाल संभाग के जिलों के साथ नीमच, मंदसौर, आगरमालवा, रतलाम जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में करीब 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है। साथ ही बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है।
इन जिलों में आज ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने आज एमपी (MP Weather Update) के नर्मदापुरम, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, पन्ना समेत निवाड़ी जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी जहां करीब 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार हैं।
संबंधित खबर: MP Weather Forcast: 29 फरवरी से फिर एक्टिव होंगे दो वेदर डिटरबेंस, मार्च की शुरुआत बारिश के साथ
इन जिलों में आज ओले गिरने की संभावना
बता दें कि आज एमपी (MP Weather Update) के ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों के साथ दमोह, सागर, दमोह, पांढुर्ना, छिंदवाड़ा, शाजापुर, बैतूल, उज्जैन देवास जिले में ओले गिरने की संभावना है।