Advertisment

Bageshwar Dham Tree : बागेश्वर धाम में है चमत्कारी पेड़, जिससे लिपटते ही आ जाता है भूत!

Bageshwar Dham Tree : बागेश्वर धाम में है चमत्कारी पेड़, जिससे लिपटते ही आ जाता है भूत! There is a miraculous tree in Bageshwar Dham pandit dhirendra shastri vkj

author-image
deepak
Bageshwar Dham Tree : बागेश्वर धाम में है चमत्कारी पेड़, जिससे लिपटते ही आ जाता है भूत!

Bageshwar Dham Tree : मध्यप्रदेश के छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम इन दिनों देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। बागेश्वर धाम में दुनियभर से लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे है। यहां के पीठाधीश पंडित धीरेन्द्र शास्त्री अपनी जादुई विद्या से लोगों की समस्याओं का समाधान बाताते है। बागेश्वर धाम में सबसे ज्यादा भूत-प्रेत बाधा वाले लोग आते है। मान्यता है कि यहां जिनको भूत-प्रेत की बाधा होती है वो यहां आते ही दूर हो जाती है।

Advertisment

बागेश्वर धाम में चमत्कारी पेड़ (Bageshwar Dham Miracle Tree)

बागेश्वर धाम में पंडित धीरेन्द्र शास्त्री दिव्य दरबार के साथ साथ भूत-प्रेत बाधा दूर करने का भी दरबार लगाते है। काले कपड़े में नारियल बांधकर लोग इसके लिए बागेश्वर बालाजी के पास अर्जी भी लगाते हैं। इसके साथ ही बागेश्वर धाम में एक चमत्कारी पेड़ (Bageshwar Dham Miracle Tree) भी है, जिससे लिपटते ही भूत सवार हो जाता है। यह पेड़ (Bageshwar Dham Miracle Tree)  बालाजी के मंदिर से सटा हुआ है। इस पेड़ (Bageshwar Dham Miracle Tree) के एरिया को बैरिकेड किया गया। इस एरिया में वही लोग जा सकते हैं, जिन्हें भूत-प्रेत की समस्या है।

बेलपत्र का है चमत्कारी पेड़ (Bageshwar Dham Miracle Tree) 

बागेश्वर धाम के परिसर में यह चमत्कारी पेड़ बेलपत्र का पेड़ (Bageshwar Dham Miracle Tree) है। बेलपत्र के इस पेड़ से कई लोग लिपटे रहते है। बताया जाता है कि इस पेड़ में विशेष शक्ति है। अगर किसी व्यक्ति पर पर कोई भूत सवार है तो इससे पेड़ (Bageshwar Dham Miracle Tree) से लिपटते ही वह आ जाता है। वह झूमने लगता है।

पेड़ की होती है पूजा

बागेश्वर धाम में भूत-प्रेत की समस्या लेकर आने वाले लोग इस चमत्कारी पेड़ (Bageshwar Dham Miracle Tree) की पूजा करते हैं। पेड़ के नीचले हिस्से में इसकी झलक दिखती है। कहा जाता है कि पेड़ (Bageshwar Dham Miracle Tree) में बालाजी हनुमान की शक्ति है। उनकी कृपा से ही यहां सब कुछ होता है। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी प्रेत दरबार लगाते हैं। उनके दरबार में भी महिला और पुरुष भी झूमते दिखे हैं। बाबा के दरबार में भी भूत भगाने का दावा किया जाता है। शनिवार और मंगलवार को बागेश्वर धाम में सबसे अधिक अर्जी लगाने लोग आते हैं।

Advertisment
Bageshwar Dham Bageshwar Dham Sarkar bageshwar dham ground report bageshwar dham ka chamtkari ka ped Bageshwar Dham Miracle Tree bageshwar maharaj chamtkar ghost came when touch tree ghost comes by hugging tree miraculous tree of bageshwar dham pandit dhirendra krishana shastri tree power of bageshwar dham tree
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें