Advertisment

मेरे वार्ड में विकास नहीं हुआ !चप्पलों का हार पहनकर मीटिंग में पहुंची BJP पार्षद

author-image
Bansal news

देवास नगर निगम की बैठक में एक अनोखा मामला सामने आया। भाजपा पार्षद रितु सवनेर गले में चप्पलों की माला पहनकर मीटिंग में पहुंचीं। जैसे ही वो सभागार में दाखिल हुईं, सभी पार्षद और अधिकारी दंग रह गए। रितु सवनेर ने बताया कि उन्होंने ये कदम विरोध के तौर पर उठाया है। उनका कहना है कि उनके वार्ड क्रमांक 24 में लंबे समय से कोई भी विकास कार्य नहीं हो रहा। सड़कें टूटी हुई हैं, पानी की समस्या है, और लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान हैं। उन्होंने कहा — “मैंने कई बार अधिकारियों और महापौर को शिकायत दी, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। अब विरोध जताने के लिए मुझे ये कदम उठाना पड़ा।” ये विरोध इसलिए खास है क्योंकि रितु सवनेर खुद भाजपा की पार्षद हैं, और नगर निगम में महापौर भी भाजपा की ही हैं। यानी पार्टी की अपनी ही पार्षद ने पार्टी की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा कर दिया।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें