Advertisment

Agreement Water Sharing: मध्यप्रदेश-राजस्थान में पानी बंटवारे पर हो सकता है समझौता, शाम तक MOU होने के आसार

Agreement Water Sharing: मध्यप्रदेश-राजस्थान में पानी बंटवारे पर हो सकता है समझौता, शाम तक MOU होने के आसार

author-image
Preetam Manjhi
Agreement Water Sharing: मध्यप्रदेश-राजस्थान में पानी बंटवारे पर हो सकता है समझौता, शाम तक MOU होने के आसार

   हाइलाइट

  • मध्यप्रदेश-राजस्थान में पानी को लेकर समझौता।
  • शाम तक MOU होने के आसार।
  • सीएम यादव ने भजनलाल शर्मा के साथ की बैठक।
Advertisment

Agreement Water Sharing: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज जयपुर पहुंचे। जहां उन्होंने भजनलाल शर्मा के साथ बैठक की। बैठक में सीएम यादव और राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ERCP बढ़ाने की बात कही।

बता दें, कि पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना यानि कि ERCP प्रोजेक्ट पर आज शाम तक राजस्थान और मध्यप्रदेश के बीज पानी के बंटवारे को लेकर समझौता हो सकता है। दोनों राज्यों के सीएम साथ में दिल्ली गए तो वहीं दोनों राज्य इस विवाद को सुलझाने के लिए राजी हैं। ऐसा अंदाज़ा जताया जा रहा है, कि हो सकता है शाम तक दोनो राज्यों के बीच समझौता हो सकता है।

सीएम ने कहा

दोनों सीएम की बैठक होने के बाद सीएम मोहन ने कहा, कि पहले जो विवाद था, उसपर ध्यान नहीं दिया गया। हम शाम तक कोई समझौता करलें इस लिए में यहां आया हूं। मेरी ऐसी उम्मीद है, कि शाम तक MOU पूरा हो जाएगा।

Advertisment

संबंधित खबर:Top Hindi News Today: फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक बिन्नी बंसल ने निदेशक मंडल से दिया इस्तीफा, नीतीश ने राज्यपाल को सौंपा 128 विधायकों का समर्थन पत्र

भजनलाल शर्मा बोले

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा, कि नदियों को जोड़ने का अटल बिहारी वाजपेयी का सपना था। इस सपने को अब पर उतारा जाएगा। एमपी में कांग्रेस सरकार थी, इस वजह से अभी तक सपना पूरा नहीं हो पाया।  राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने भी ERCP पर सिर्फ और सिर्फ राजनीति की इसके अलावा कुछ नहीं किया।
ERCP से करीब 13 जिलों को पानी मिलेगा।

संबंधित खबर:MP News: दलित सरपंच को झंडा फहराने से रोकने वाले रोजगार सहायक की सेवा समाप्त

Advertisment

MP और राजस्थान के बीच का विवाद

बता दें, कि मध्यप्रदेश और राजस्थान के बीच ERCP के लिए बांध बनाने और पानी के बंटवारे को लेकर विवाद हो गया था। राजस्थान सरकार अपना तर्क देते हुए 2005 में हुए समझौते के हिसाब से ही बांध बना रही थी। तो वहीं मध्यप्रदेश सरकार ने ERCP के लिए NOC नहीं दी। इसके बाद राजस्थान सरकार ने खुद के खर्चे पर ERCP को पूरा करने का फैसला लिया। जब बांध बनने लगा तो एमपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें