रायपुर। प्रदेश के रायपुर जिले के अंतगर्त आने वाले तुलसी नेवरा गांव की एक अलग पहचान है न केवल प्रदेश में बल्कि देश में भी इस गांव की सराहना हो चुकी है। वजह है इस गांव के लोग जी हां इस गांव के लोग बहुत क्रियटिव है, प्रदेश में यह एक अकेला ऐसा गांव है जहां पर 40 से ज्यादा यूट्यूबर मौजूद हैं। इन सभी के खुद के यूट्यूब चैनल हैं। लगभग चार हजार जनसंख्या वाला यह गांव रायपुर से 60 किलोमीटर दूर स्थित है।
यूट्यूबर्स के लाखों में हैं फॉलोवर
इन यूट्यूबर्स के लाखों में फॉलोवर हैं। गांव के युवाओं के लिए यूट्यूब रोजगार का अहम साधन बन गया है। युवाओं की पहल को देखते हुए गांव की पंचायत ने कार्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) मद से 12 लाख रुपये में दो कमरों का स्टूडियो बनवा दिया है। बता दें कि अभी तक इस गांव को ‘राइजिंग इंडिया, रियल हीरोज अवार्ड’ समारोह में सम्मान से नवाजा जा चुका है।
युवाओं के साथ बुजुर्ग बनाते हैं वीडियो
तुलसी नेवरा गांव के युवाओं के साथ बुजुर्ग यूट्यूब चैनलों पर सक्रिय और यह नियमित ही अपने-अपने चैनलों पर वीडियो बनाकर पोस्ट कर रहे हैं। गांव में रहने वाले सभी कटेंट क्रिएर्टस विभिन्न पर्व, त्योहारों पर नाचा-गम्मत, नाटक और रामलीला का मंचन करके अपनी प्रतिभा से ग्रामीणों को आनंदित करते रहे हैं।
कुछ साल पहले दो युवाओं ने मिलकर वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करना शुरू किया। देखते ही देखते वे प्रसिद्ध हो गए। उनसे प्रेरणा लेकर दूसरे युवा इस पहल का हिस्सा बन गए।
गांव के लोग कमा रहे हजारों रुपए में
यहां लोगों ने अपना-अपना ग्रुप तैयार किया है। बता दें कि करीब छह साल में ही गांव में लगभग दो हजार लोग कलाकार बन चुके हैं। ये सभी लोग यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम में वीडियो, रील्स अपलोड करके प्रति माह 10 से 30 हजार रुपये तक की कमाई कर रहे हैं।
इंजीनियर ज्ञानेंद्र शुक्ला ने बनाया था पहला वीडियो
गांव में ही रहने वाले एसबीआइ के पूर्व नेटवर्क इंजीनियर ज्ञानेंद्र शुक्ला ने गांव में पहला वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया था। यहां के स्थानीय निवासी बताते हैं कि गांव में पहले तो वीडियो बनाने के आधुनिक सुविधाएं नहीं इसलिए गांव के लोग अक्सर ही शहर जाकर कैमरा और एडिटिंग जैसी जरूरतों को पूरा करते थे।
गांव में बना आधुनिक स्टूडियो
जब गांव के कलाकार हिट हो गए, तब इनकी सहायता के लिए पंचायत पदाधिकारी आगे आए। ‘हमर फ्लिक्स’ नामक साउंड प्रूफ स्टूडियो में आधुनिक कैमरा, कंप्यूटर, इंटरनेट की सुविधा मिलने जा रही है। कुछ ही दिनों में स्टूडियो का उद्घाटन हो जाएगा।
फिल्मी कालकारों ने की गांव में शूटिंग
इस गांव में फिल्मी कलाकरों ने शूटिंग भी की है। एक्ट्रेस स्वारा भास्कर ने यहां पर मिसेज फलानी सीरियल की शूटिंग की थी। साथ ही गांव के लोगों की कला के प्रति सम्मान देखकर गांव वालों की प्रसंशा भी की थी। गांव के सरपंच का कहना है कि अब ये गांव कई बड़े-बड़े शहरों में भी मशहूर हो गया है।
ये भी पढ़ें:
MP Weather Update: गुलाबी ठंड की दस्तक, भोपाल में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री कम
Cloud Brust: आखिर क्यों फटते हैं बादल, जाने इसके पीछे की वजह
Aaj Ka Panchang: गुरुवार को रहेगा वरियान योग, ये है शुभ काम करने का शुभ मुहूर्त
रायपुर न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, छत्तीसगढ़ यूट्यूबर, यूट्यूबर का गांव छत्तीसगढ़, तुलसी नेवरा गांव, Raipur News, Chhattisgarh News, Chhattisgarh YouTuber, YouTuber’s Village Chhattisgarh, Tulsi Nevra Village