Advertisment

Aaj Ka Mudda: इनका मैदान, उनका खेल ! बीजेपी-कांग्रेस ने बदला गेम, शाह ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड

शिवराज सरकार का 20 साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करने आए गृहमंत्री अमित शाह ने, कांग्रेस पर बार-बार हमले किए 2003

author-image
Agnesh Parashar
Aaj Ka Mudda: इनका मैदान, उनका खेल ! बीजेपी-कांग्रेस ने बदला गेम, शाह ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड

भोपाल। शिवराज सरकार का 20 साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करने आए गृहमंत्री अमित शाह ने, कांग्रेस पर बार-बार हमले किए 2003 से पहले की दिग्विजय सरकार पर वार किए कभी मोदी और शिवराज सरकार में हुए काम गिनाए लेकिन शाह को दिल्ली लौटे 24 घंटे से भी ज्यादा समय बीत चुका है। कांग्रेस की ओर से ना अग्रेसिव हमले किए गए और ना ही पलटवार पहले सुन लीजिए शाह ने किस तरह कांग्रेस को घेरा था।

Advertisment

अग्रेसिव मोड में बीजेपी का एक्शन

कुछ इसी अंदाज में एमपी बीजेपी भी हमलावर नजर आती है बीजेपी अपनी रणनीति के मुताबिक अग्रेसिव बयानबाजी के मोड में हैं चाहे बात दिग्विजय के दिए बयान पर पलटवार की हो या फिर हिंदुत्व जैसे मुद्दों की लेकिन कांग्रेस हिंदुत्व के मुद्दे पर भी मुखर नहीं है।

सधे अंदाज में कांग्रेस का रिएक्शन

बस आयोजनों के जरिए अपना मैसेज देना चाहती है शाह ने कमलनाथ को लेकर चल रहे मामलों पर भी तीखे हमले किए और जांच तेज करने की बात कही इस पर भी कांग्रेस की ओर वैसी प्रतिक्रिया नहीं आई बल्कि विकास को लेकर शाह के उठाए सवालों का जवाब नेता प्रतिपक्ष ने ये कहते हुए दे दिया कि उन्हें और अध्ययन करके आना चाहिए।

नैरेटिव चेंज करना है रणनीति !

बयानों से जाहिर है कि कांग्रेस इस चुनाव में नैरेटिव चेंज करना चाहती है। बीजेपी की अग्रेसिव होकर चुनाव लड़ने की रणनीति है। तो कांग्रेस सधे हुए अंदाज में चुनाव लड़ती दिख रही है। दोनों पार्टियां अपने विरोधी दल को अपने मैदान में खींचना चाहती हैं। अब जनता किसके नैरेटिव पर मुहर लगाती है और 23 के दंगल में सत्ता तक पहुंचाती है ये देखे वाली बात होगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

CG Election 2023: कांकेर के मुख्य न्यायाधीश ने दिया इस्तीफा, इस सीट से लड़ सकते है चुनाव

BRS Candidates List: तेलंगाना चुनाव के लिए जारी 115 उम्मीदवारों की सूची, सीएम केसीआर लड़ेगें चुनाव

Lucky Mole: जिन्हें यहां होता है तिल, वे हर हाल में देते हैं लव पार्टनर का साथ, क्या आपके साथ भी है ऐसा

Advertisment

Germany Minister UPI Video: जर्मनी मंत्री ने बेंगलुरू में किया सब्जी मंडी का दौरा, UPI पेमेंट का वीडियो वायरल

Honortech India: भारत में फिर से पेश होगें ऑनर ब्रांड के स्मार्टफोन, सितंबर में लॉन्चिंग की तैयारी

bhopal news MP news Amit Shah अमित शाह मप्र न्यूज भोपाल न्यूज़ MP election 2023 मप्र चुनाव 2023 report card bjp रिपोर्ट कार्ड बीजेपी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें