Chhimchhima Hanuman Mandir News: श्योपुर में विजयपुर के प्रसिद्ध छिमछिमा हनुमान मंदिर पर चोरों ने लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
चोरों ने हनुमान जी के मंदिर से साढ़े 5 किलो चांदी के गहने पर हाथ साफ कर लिया है। सवा 5 किलो वजन के गहनों को वन व पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत ने मंदिर में चढ़ाया था।
इस मामले में खास बात यह रही कि मंदिर पर तैनात एसएएफ के तीन पुलिस कर्मियों के वहां मौजूद होने के बाद भी चोर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
मंदिर के सीसीटीवी कैमरे भी 4 दिन पहले ही खराब हुए थे। इसे लेकर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
छिमछिमा हनुमान मंदिर को चोरों ने बनाया निशाना: साढ़े 5 किलो वजन के गहने किए पार, मंत्री रामनिवास ने चढ़ाए थे गहनेhttps://t.co/Jzbdab3dlo#sheopur #famouschhimchhima #hanumantemple #jewellery #stolen #HindiNews pic.twitter.com/vdZ5jH2etn
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 31, 2024
कब हुई चोरी
आज मंगलवार-बुधवार की आधी रात को अज्ञात चोर छिमछिमा हनुमान मंदिर में पीछे से दाखिल हुए। इसके बाद चोरों ने हनुमान जी की प्रतिमा पर चढ़े गहने और मंदिर में लगे चांदी के छत्र को चोरी कर लिया है।
आज बुधवार को सुबह होने के बाद जब मंदिर का पुजारी मंदिर में पूजा करने पहुंचा तो ये सब देखकर हैरान रह गया। जिसने वहां तैनात एसएएफ के सुरक्षा कर्मियों सहित अन्य लोगों को मौके पर बुलाया।
पुलिस कर रही छान-बीन
इस घटना के बाद विजयपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। डॉग स्क्वॉड टीम को भी मौके पर बुलाया गया है ताकि, चोरों का कोई सुराग लग सके।
मंदिर समिति के अध्यक्ष और श्रद्धालुओं ने इस घटना पर नाराजगी व्यक्त की है और पुलिस से मांग की है कि, जिन चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है, उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार कर चोरी हुई चांदी वापस लाई जाए।
इस बारे में विजयपुर एसडीओपी ने कहा है कि चोरी की घटना की सूचना मिलते ही मंदिर पर पुलिस टीम और मैं खुद आ गया हूं चोरों की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें- Breast Cancer Reason: महिलाओं में सबसे आम है कैंसर का ये प्रकार, क्यों शहरों में ज्यादा बढ़ रहा है कैंसर का खतरा ?