Advertisment

चोरी का डेमो: आधे मिनट में चोरी कर लेता था बुलेट, डेमो देखकर पुलिस भी हो गई हैरान, वीडियो वायरल

चोरी का डेमो: आधे मिनट में चोरी कर लेता था बुलेट, डेमो देखकर पुलिस भी हो गई हैरान, वीडियो वायरल Theft demo: used to steal bullets in half a minute, police were also surprised to see the demo, video viral

author-image
govind Dubey
चोरी का डेमो: आधे मिनट में चोरी कर लेता था बुलेट, डेमो देखकर पुलिस भी हो गई हैरान, वीडियो वायरल

ग्वालियर। चोर चोरी करने में कितने माहिर होते हैं इसकी बानगी दिखाता एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो ग्वालियर का है जिसमें एक चोर पुलिस वालों को बुलेट बाईक चोरी करने का डेमो दिखा रहा है। दरअसल ग्वालियर पुलिस ने दो शातिर चोरों को पकड़ा है। इनमें से एक चोर केवल रॉयल एनफील्ड की बुलेट मोटरसाइकिल की चोरी करता है। इसके बाद पुलिस ने उससे कड़ी पूछताछ करते हुए बुलेट चुराने का डेमो दिखानो के लिए कहा, साथ ही थाने में ही मौजूद एक पुलिसकर्मी की बुलेट बाइक को चालू करने का डेमो कराया। जिसके बाद देखते ही देखते इस शातिर चोर ने पलक झपकते ही बाइक का लॉक तोड़ दिया और तार तोड़कर और आपस में कनेक्ट करके बाइक को स्टार्ट कर दिया। यह डेमो देखने के बाद पुलिस वाले भी हैरान रह गए।

Advertisment

गौरतलब है कि ग्वालियर के महाराजपुरा पुलिस को जानकारी मिली थी कि डीडी नगर में वाहन चोर बुलेट को बेचने के लिए आए हैं। जिसके बाद सीएसपी रवि भदोरिया ने टीम को मौके पर भेजा। और घेराबंदी कर श्याम गुर्जर, जिला मुरैना और बाजना गुर्जर को गिरफ्त में लिया है। पुलिस की पूछताछ में इन चोरों ने बताया है कि वह 30 सेकंड में बुलेट बाइक चोरी करके ले जाते हैं। इसके साथ ही इन चोरों ने पुलिस को बताया है कि वह केवल रॉयल इनफील्ड की बुलेट को चोरी करते हैं, क्योंकि वह महंगी बिकती है।

सीएसपी रवि भदौरिया का कहना है कि ये दोनों बुलेट चोर हैं। यह किस तरह वारदात को अंजाम देते है ​इसका थाने में एक डेमो भी कराया गया था। इन चोरां से तीन बुलेट बाइक बरामद की गई है। पुलिस अब दोनों चोरों से पूछताछ कर बाकी की जानकारी हासिल करने में जुटी हुई है।

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें