हाइलाइट्स
-
मामले की जांच में जुटी पुलिस
-
CCTV फुटेज किए जा रहे चेक
-
सांसद ने लिखा- राष्ट्र पहले फिर सबकुछ
Dewas News: देवास में चोरों के हौसले इतने बुलंद होते जा रहे हैं कि चोरी की वारदात देते हुए पुलिस को लगातार चुनौती दे रहे हैं। इतना ही नहीं चोरों ने देवास सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी के घर तक नहीं छोड़ा।
देवास सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी के घर चोरी: चोरों ने सूने घर को बनाया निशाना, सोलंकी ने लिखा- राष्ट्र पहले फिर सबकुछ#MPNews #Dewas #MahendraSolanki @MahendraForBJP @MPPoliceDeptt
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/V4MIfiF4QP pic.twitter.com/FlwZafDLPN
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 25, 2024
आपको बता दें कि चोरों ने बीती रात (Dewas News) सूना मकान देख सांसद सोलंकी के घर पर धावा बोल दिया। जिस वक्त चोरों ने वारदात को अंजाम दिया उस वक्त सांसद सोलंकी परिवार समेत काम से बाहर गए थे।
MP BREAKING: देवास के सांसद महेंद्र सोलंकी के घर में चोरी, घटना के समय घर में कोई नहीं था मौजूद #MPNews #madhyapradeshnews #dewasnews #dewasupdate pic.twitter.com/GJ3CfOySHs
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 25, 2024
मामले की जांच में जुटी पुलिस
शनिवार की सुबह 10 बजे जब पुजारी प्यून के साथ पूजा करने सांसद सोलंकी के घर पहुंचा तो चोरी की के बारे में पता चला।
इसकी सूचना उन्होंने सांसद सहित अन्य लोगों को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और डॉग स्क्वाड टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल करना शुरू किया।
पिछले कुछ दिनों से चुनाव प्रचार के लिए उड़ीसा गए हुए हैं। उनकी पत्नी भी परिवार के साथ कल शाम से बाहर गई हुईं है।
परिवार के आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि मकान में कितने की चोरी हुई है।
CCTV फुटेज किए जा रहे चेक
CSP दीशेष अग्रवाल के मुताबिक, सुबह 10 बजे पंडित जी के साथ ऑफिस का प्यून पूजा करने आए तो उन्होंने देखा कि मेनगेट पर ताला लगा हुआ था।
जैसे अंदर गए तो देखा कि सामान बिखरा पड़ा है और अंदर वाले गेट का नकूचा टूटा पड़ा है।
अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है। सांसद और उनके परिवार के लोगों के आने के बाद ही क्लियर हो पाएगा। CCTV फुटेज चेक किए जा रहे हैं।
सांसद सोलंकी ने पोस्ट में लिखा- राष्ट्र पहले फिर सबकुछ
सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट डाली है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि मैं 31 मई तक मयूरभंज ओडिशा लोकसभा सीट पर पार्टी के आदेशानुसार कार्य करता रहूंगा। राष्ट्र पहले फिर सबकुछ। जय श्री राम
ये खबर भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana: इस बार 3 या 4 तारीख को नहीं आएंगे लाड़ली बहनों के खातों में पैसे, ट्रांसफर तारीख में अब ये बदलाव