Advertisment

Interesting News: युवक ने जीती 75 लाख रुपये की लॉटरी, सुरक्षा को देखते हुए पुलिस से मांगी सुरक्षा

Interesting News: युवक ने जीती 75 लाख रुपये की लॉटरी, सुरक्षा को देखते हुए पुलिस से मांगी सुरक्षा Interesting News: The young man won the lottery of Rs 75 lakh, looking at the security, he sought security from the police

author-image
Bansal News
Interesting News: युवक ने जीती 75 लाख रुपये की लॉटरी, सुरक्षा को देखते हुए पुलिस से मांगी सुरक्षा

Interesting News: पश्चिम बंगाल के रहने वाले युवक एसके बदेश को बड़ी सफलता हाथ लगी है। युवक ने केरल सरकार की 75 लाख रुपये की स्त्री शक्ति लॉटरी जीत ली। जैसे ही इस बात की जानकारी उन्हें मिली वह खुशी में झूमने लगे। लेकिन लॉटरी जीतने के बाद उन्हें सुरक्षा का डर सताने लगा।

Advertisment

लॉटरी जीतने वाले शख्स एसके बदेश ने अपनी सुरक्षा को देखते हुए बीते मंगलवार देर रात केरल के मुवत्तुपुझा पुलिस स्टेशन पहुंच गए और सुरक्षा की मांग करने लगे। बदेश का कहना है कि वह दो कारणों से पुलिस स्टेशन गए थे। पहला कारण यह था कि उन्हें औपचारिकताएं नहीं पता थीं। उन्हें नहीं पता था कि लॉटरी जीतने के बाद इनाम की रकम कैसे मिलेगी। दूसरा, उन्हें डर था कि कोई उनसे टिकट छीन लेगा। इस वजह से वह पुलिस स्टेशन पर सुरक्षा मांगने के लिए चले गए।

publive-image

पुलिस ने किया सुरक्षा देने का वादा

जब वह मुवत्तुपुझा पुलिस के पास गए तो पुलिस ने उन्हें लॉटरी जीतने के बाद की जाने वाली सारी औपचारिकताएं समझाईं। इसके साथ ही पूरी सुरक्षा देने का वादा किया। बता दें कि बदेश पहले भी लॉटरी में अपना भाग्य आजमा चुके थे लेकिन उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी थी। इस बार भी उन्हें लॉटरी जीतने की कोई खास उम्मीद नहीं थी। लेकिन 75 लाख की निकली लॉटरी ने उन्हें झूमने पर मजबूर कर दिया।

बताते चले कि एसके बदेश को केरल आए अभी ज्यादा साल नहीं हुए हैं और वह ठीक से मलयालम भाषा बोल और समझ भी नहीं पाते हैं। यहां तक कि उन्होंने लॉटरी के नतीजे को जानने के लिए अपने दोस्त कुमार को बुलाया। वह केरल के एर्नाकुलम के छोटानिकारा में सड़क निर्माण का काम कर रहे थे।

Advertisment

क्या करेंगे इतने पैसों का?

बदेश ने बताया कि पैसे मिलने के बाद वह पश्चिम बंगाल में अपने घर वापस जाना चाहते है। उनका कहना है कि केरल में भाग्य से उसे जो मिला है, उससे वह अपने घर को नया बनाने के अलावा अपनी खेती के काम को बढ़ाएंगे।

hailing from west Bengal Kerala government Stree Shakti Lottery Lottery of rupees 75 lakhs Muvattupuzha police station protection for prized possession SK Badesh
Advertisment
चैनल से जुड़ें