/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/phatak.jpg)
भोपाल। सुभाष फाटक के पास पिलर के ऊपर से लोहे का बोल्ट गिरने से युवक की मौत हो गई। ब्रिज के पास मेट्रो के निर्माण का कार्य चल रहा है। सुभाष फाटक के पास सोमवार रात हुए हादसे में एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मेट्रो प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य चल रहा है, निर्माण कार्य के दौरान पिलर के ऊपर से एक बड़ा सा लोहे का बोल्ट गिरा, जिससे एक युवक की मौके पर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे के समय युवक पास से गुजर रहा था तभी ये हादसा हुआ।
मंत्रालय में करते थे काम
मृतक का नाम राजेश पाल बताया जा रहा है। मृतक राजेश मंत्रालय में काम करते थे। उधर हादसे की सूचना मिलते ही एमपी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली। पुलिस का कहना है कि मामले की जानकारी की जा रही है, जांच के बाद ही आगे की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी की हादसा किन कारणों से हुआ और जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें