Advertisment

Trending News: रेस्टोरेंट में युवक ने खाना खाकर बिल दे दिया, लेकिन फिर भी वहीं बैठा रहा, जानिए वजह

Trending News: होटल में युवक ने खाना खाकर बिल दे दिया, लेकिन फिर भी वहीं बैठा रहा, जानिए वजह Trending News: The young man paid the bill after having food in the hotel, but still sat there, know the reason

author-image
Bansal News
Trending News: रेस्टोरेंट में युवक ने खाना खाकर बिल दे दिया, लेकिन फिर भी वहीं बैठा रहा, जानिए वजह

Trending News: कई बार जब हम अपनी पसंदीदा फिल्मों या फिर अच्छी फिल्मों को कहीं चलते हुए देखते हैं, तो हम रुक जाते हैं और कुछ मिनट के दृश्य भी देखने लग जाते हैं। यही काम एक युवक ने एक रेस्टोरेंट में जाकर कर डाला।

Advertisment

गोर्डन नाम के एक ट्विटर यूजर ने एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें टीवी के सामने खड़े एक अन्य व्यक्ति को दिखाया गया है। उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "इस बार में किसी भी व्यक्ति ने अपने बिल का भुगतान किया लेकिन मंजुलिका दृश्य के लिए 5 मिनट तक इस तरह इंतजार किया।"

बता दें कि दिखाई दे रही तस्वीर में फिल्म भूल भुलैया का एक शॉट दिखाया गया है। इसमें अभिनेता विक्रम गोखले को दिखाया गया है, जिन्होंने फिल्म में आचार्य यज्ञप्रकाश भारती की भूमिका निभाई थी। उनके हाथ में एक जलती हुई मशाल थी। यह शॉट उस दृश्य से है जहां वह विद्या बालन द्वारा निबंधित अवनी के इलाज के लिए अक्षय कुमार द्वारा निभाए गए डॉ आदित्य श्रीवास्तव के साथ मिलकर काम करता है।

Advertisment

पोस्ट को शेयर के बाद से लेकर अब तक 57,000 से अधिक बार देखा जा चुका है और संख्या केवल बढ़ रही है। इसके अतिरिक्त, इसे 2,600 के करीब लाइक्स मिले हैं। लोगों ने पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए तरह-तरह के कमेंट किए। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, "क्या बार भूल भुलैया दिखा रहा है, मुझे वहां होना चाहिए।"

trending news viral news viral twitter man movie eatery
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें