Advertisment

Gwalior GMC: स्वच्छता के मजाक पर युवक को अनोखी सजा, आप भी तो नहीं करते ऐसा?

मध्य प्रदेश के ग्वालियर नगर निगम में युवक ने स्वच्छता का मजाक उड़ाया तो युवक को अनोखी सजा मिली। स्वच्छता रैंकिंग में सुधार लाने काम जारी है।

author-image
Bansal News
Gwalior GMC: स्वच्छता के मजाक पर युवक को अनोखी सजा, आप भी तो नहीं करते ऐसा?

ग्वालियर। Gwalior GMC मध्य प्रदेश के ग्वालियर नगर निगम में एक युवक ने स्वच्छता का मजाक उड़ाया तो युवक को अनोखी सजा मिली। दरअसल, ग्वालियर नगर निगम द्वारा स्वच्छता रैंकिंग में सुधार लाए जाने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियों और काम जारी है। इसका असर भी देखने को मिल रहा है। खुले में गंदगी फैलाने कार्रवाई की जा रही है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Sita Navami 2023: सीता नवमी से जुड़ी ये बातें नहीं जानते होंगे आप, न करें ये काम

यहां बता दें कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में ग्वालियर को नंबर वन बनाए जाने के लिए नगर निगम द्वारा लगातार काम किया जा रहा है। क्षेत्र के रहवासियों का भरपूर सहियोग भी ग्वालियर नगर निगम को मिल रहा है, लेकिन कुछ लोगों द्वारा खुले में गंदगी फैलाए जाने की आदत नहीं बदली जा रही है, जिससे परेशानी हो रही।

स्वच्छता के प्रति कर रहे जागरुक

लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने के लिए भी लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। Gwalior GMC ग्वालियर को स्वच्छता में नंबर बन बनाए जाने के लिए इंदौर मॉडल पर काम किया जा रहा है, लेकिन जब सफाई कर्मचारियों ने एक युवक के लिए खुले में गंदगी फैलाते हुए देखा तो इसकी शिकायत नगर निगम का अधिकारियों से कर दी।

Advertisment

यह भी पढ़ें- KVS & Same Gender Marriage: पंडित प्रदीप मिश्रा ने कॉन्वेट स्कूल और समलैंगिक विवाह पर कही बड़ी बात

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे ग्वालियर नगर निगम Gwalior GMC के कुछ कर्मचारियों ने युवक को यह आनोखी सजा दी। बताया गया है कि नगर निगम के कर्मचारियों ने युवक को खुले में बाथरूम करते पकड़ लिया था, जिसकी सजा उसे अनोखे अंदाज में देते हुए युवक से उठक-बैठक लगवाई और खुले में गंदगी न फैलाने समझाइश दी।

जल कर नहीं चुकाने पर भैंस ले गए थे

लेकिन यहां बता दें कि ग्वालियर नगर निगम Gwalior GMC द्वारा इस तरह की अनोखी कार्रवाई कोई पहली बार नहीं की गई है। इससे पहले भी ग्वालियर नगर निगम के अधिकारी कर वसूली में पिछड़ने पर बीते माह ही एक व्यक्ति द्वारा जल कर नहीं चुकाने पर उसकी भैंस के लिए पकड़ लाए थे।

Advertisment

यह भी पढ़ें- MP Board 10th-12th Result 2023: तारीखों का ऐलान! इस दिन आ सकता है एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट

Gwalior gmc Gwalior Municipal Corporation scoffed cleanliness swacchata
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें