Advertisment

Second largest Temple In The World: भारत में नहीं, यहां है दुनिया का सबसे दूसरे बड़े हिंदू मंदिर! जानें इसकी खासियत

आधुनिक युग में भारत के बाहर निर्मित दुनिया के दूसरे सबसे बड़े हिंदू मंदिर का उद्घाटन आठ अक्टूबर को न्यू जर्सी में होगा।

author-image
Bansal news
Second largest Temple In The World: भारत में नहीं, यहां है दुनिया का सबसे दूसरे बड़े हिंदू मंदिर! जानें इसकी खासियत

Second largest Temple In The World: आधुनिक युग में भारत के बाहर निर्मित दुनिया के दूसरे सबसे बड़े हिंदू मंदिर का उद्घाटन आठ अक्टूबर को न्यू जर्सी में होगा। न्यूयॉर्क स्थित टाइम्स स्क्वायर से लगभग 60 मील दक्षिण में और वाशिंगटन डीसी से लगभग 180 मील उत्तर में स्थित न्यूजर्सी के रॉबिन्सविले टाउनशिप में बीएपीएस (बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था) स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर का निर्माण 2011 में शुरू हुआ था और इसके निर्माण में 12,500 से अधिक स्वयंसेवकों ने मदद की।

Advertisment

उद्घाटन से पहले ही दर्शन के लिए आते हैं हजारोंलोग

मंदिर के औपचारिक उद्घाटन से पहले ही यहां दर्शन के लिए रोजाना हजारों लोग आते हैं। अधरधाम के नाम से प्रसिद्ध यह मंदिर 183 एकड़ क्षेत्र में बनाया गया है। इस मंदिर को प्राचीन हिंदू धर्मग्रंथों के अनुसार बनाया गया है और इसमें 10,000 मूर्तियों एवं प्रतिमाओं, भारतीय संगीत वाद्ययंत्रों और नृत्य रूपों की नक्काशी सहित प्राचीन भारतीय संस्कृति को दर्शाया गया है।

इतना एकड़ में फैला है यह मंदिर

यह मंदिर कंबोडिया स्थित अंकोरवाट के बाद संभवत: दूसरा सबसे बड़ा मंदिर है। बारहवीं सदी में निर्मित अंकोरवाट मंदिर दुनिया का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर है, जो 500 एकड़ में फैला है। यह यूनेस्को (संयुक्त राष्ट्र शैक्षणिक, वैज्ञानिक तथा सांस्कृतिक संगठन) का विश्व धरोहर स्थल है। नयी दिल्ली स्थित अक्षरधाम मंदिर 100 एकड़ में बना है।

इसे 2005 में आम लोगों के लिए खोला गया था। बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था के अक्षरवत्सलदास स्वामी ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘हमारे आध्यात्मिक नेता (प्रमुख स्वामी महाराज) की सोच थी कि पश्चिमी गोलार्ध में एक ऐसा स्थान होना चाहिए जो केवल हिंदुओं, केवल भारतीयों या केवल कुछ लोगों के समूहों का न होकर दुनिया के सभी लोगों के लिए हो।

Advertisment

यह स्थान पूरी दुनिया के लिए होना चाहिए, जहां लोग आ सकें और हिंदू परंपरा के कुछ मूल्यों, सार्वभौमिक मूल्यों को सीख सकें।’’ बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था के वरिष्ठ धार्मिक नेता मीडिया को आमतौर पर साक्षात्कार नहीं देते। अक्षरवत्सलदास स्वामी ने कहा, ‘‘यह उनकी (प्रमुख स्वामी महाराज की) इच्छा थी और यह उनका संकल्प था।

उनके संकल्प के अनुसार, यह अक्षरधाम पारंपरिक हिंदू मंदिर वास्तुकला के अनुरूप बनाया गया है।’’ इस मंदिर का औपचारिक रूप से उद्घाटन आठ अक्टूबर को किया जाएगा और इसे 18 अक्टूबर से आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा।

दूसरे सबसे बड़े

ये भी पढ़ें:

Nagpur Floods: महाराष्‍ट्र के नागपुर में बारिश का कहर, पानी इतना कि घर में ही डूब गई महिला, परिजनों को चार लाख रुपये का मुआवजा

Advertisment

Ladakh Election Commissioner: पूर्व IAS ने लद्दाख के पहले राज्य चुनाव आयुक्त के रूप में शपथ ली, पढ़ें पूरी खबर

India Canada News: कनाडा में भारतीयों के लिए शुरू हो हेल्पलाइन, सुनील जाखड़ ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र

Nagpur Floods: महाराष्‍ट्र के नागपुर में बारिश का कहर, पानी इतना कि घर में ही डूब गई महिला, परिजनों को चार लाख रुपये का मुआवजा

Advertisment

Weather Update Today: दिल्ली-बिहार समेत 24 राज्यों में बारिश का असार, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Akshardham world 2nd famous temple world 2nd largest hindu temple World largest Hindu temple in New Jersey
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें