World’s High Speed Train: दुनिया भर में बहुत सी ऐसी ट्रेनें हैं जो अपनी खास सुविधाओं के लिए दुनिया भर में जानी जाती हैं। कई ट्रेनों में बैठने एवं सोने की सुविधा खास होती है तो बहुत सी ट्रेनें सफाई लिए जानी हैं।
तो वहीं बहुत सी ट्रेनें अपने नियमों को लेकर अलग पहचानी जाती हैं, लेकिन आज इन सब के अलावा हम आपको एक ऐसी ट्रेन के बारे में बताने जा रहे हैं जो दुनियाभर में अपनी स्पीड के लिए जानी जाती है। आइए जानते हैं इस ट्रेन के बारे में।
मैग्लेव है दुनिया की सबसे तेज ट्रेन
दुनिया में जो ट्रेन सबसे तेज़ गति से चलती है, वो एक बुलेट ट्रेन है। इस बुलेट ट्रेन का नाम है मैग्लेव। चीन की ये ट्रेन जब चलती है तो ऐसा लगता है जैसे गोली की रफ्तार से भाग रही।
इसकी स्पीड का अंदाजा आप इस बात से लगाइए कि आपके सामने से ये ट्रेन गुजर जाएगी और आप इसके डिब्बों को भी गिन नहीं पाएंगे। दरअसल, हम जिस हाई स्पीड बुलेट ट्रेन की बात कर रहे हैं, वो 600 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती है।
ट्रेन में मौजूद है ये खासियत
अगर आपको लगता है कि इन ट्रेन्स की हाईस्पीड में सिर्फ इंजन का योगदान है तो आप गलत हैं। दरअसल, इन ट्रेनों के तेज गति के पीछे सबसे ज्यादा काम उनके पहिए करते हैं, जो आम ट्रेनों से बिल्कुल अलग होते हैं।
ये पहिए आम पहियों की तरह लोहे के नहीं होते, बल्कि ये मैग्नेटिक लेविटेशन के होते हैं और इसी तकनीक से चलते हैं। इसी तकनीक की वजह से ये ट्रेने बिना शोर किए जबरदस्त स्पीड में चलती हैं।
पुरानी हाई स्पीड ट्रेन 430 किलोमीटर प्रति घंटा चलती थी
बात करें इससे पहले की तो वो भी चीन की ट्रेन थी जो दुनिया की सबसे तेज चलती थी। चीन की शंघाई मैग्लेव इससे पहले दुनिया की सबसे तेज़ भागने वाली बुलेट ट्रेन थी, इसकी अधिकतम स्पीड 430 किलोमीटर प्रति घंटा है।
जबकि, आमतौर पर ये ट्रेन 251 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से यात्रियों को लाने औ ले जाने का काम करती है।
चीन ने स्पीड ट्रेन के मामले में जापान को पछाड़ा
आपको बता दें, शुरुआती दौर में तेज़ गति की ट्रेनों के लिए पूरी दुनिया में जापान सबसे ज्यादा लोकप्रिय था, लेकिन जब से चीन इस रेस में आया है, इसने पूरी दुनिया को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि, भारत भी अब इस रेस में आ गया है और आने वाले समय में शायद ये चीन को भी तेज़ रफ्तार ट्रेनों के मामले में पीछे छोड़ दे।
ये भी पढ़ें:
Aaj ka Rashifal: आज इस राशि के जातक को निवेश किए हुए धन से लाभ होगा, जानें अपना राशिफल
ED Raid: दिल्ली के एक और मंत्री पर गिरी गाज, राज कुमार आनंद के ठिकानों पर ईडी का छापा
Aaj ka Panchang: आज दोपहर इतने बजे से लगेगा राहुकाल, ये रहेगा शुभ मुहूर्त
रोचक तथ्य, दुनिया की हाई स्पीड ट्रेन, हाई स्पीड़ ट्रेन, चीन की बुलेट ट्रेन, मैग्लेव ट्रेन, Interesting Facts, World’s High Speed Train, High Speed Train, China’s Bullet Train, Maglev Train