Advertisment

आज ही के दिन बनी थी दुनिया की पहली मोटरसाइकिल, गोटलिबे डैमलर ने किया था कमाल

author-image
Bansal news

आज ही के दिन साल 1885 में जर्मनी के इंजीनियर गोटलिबे डैमलर ने दुनिया की पहली मोटरसाइकिल बनाई थी. उस पहली साइकिल का नाम डैमलर रेइटवेगन था. डैमलर रेइटवेगन का मतबल राइडिंग साइकिल होता है. इस मोटर साइकिल को डैमलर फादर ऑफ साइकिल कहा करते थे. इससे पहले स्टीम इंजन वाली बाइक बन चुकी थी लेकिन पेट्रोलियम पदार्थ से चलने वाली यह पहली मोटरसाइकिल थी. इसमें कंबूसन इंजन लगा था. यानी ऐसा इंजन जिसके भीतर ही पेट्रोलियम पदार्थ जलता हो.डैमलर ने 1985 में पेरिस की यात्रा की थी. उन्होंने इस इंजन के विकास को बारीकी से देखा था. फ्रांस में अपने अनुभव के आधार डैमलर ने मोटरसाइकिल का विकास किया.इसकी स्पीड 700 और फिर 900 आरपीएम थी. ईंजन की क्षमता 0.5 हॉर्सपावर की थी।

Advertisment

1848 - भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता सुरेन्द्रनाथ बनर्जी का जन्म हुआ था।
1885 - गोटलिएब डेमलेर ने दुनिया की पहली मोटरसाइकिल पेश की थी।
1970 - चीन की महान दीवार आम जनता के लिए खोली गई थी।
1990 : चंद्रशेखर भारत के आठवें प्रधानमंत्री बने थे।
2008 - भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर 2-0 से बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती थी।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें