अमेरिकी राजनीति के मंच पर उस वक्त माहौल बदल गया जब उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से एक महिला ने ऐसा सवाल पूछा जिसने न सिर्फ Make America Great Again (MAGA) कैंपेन की दिशा पर चोट की, बल्कि वेंस के निजी जीवन को भी चर्चा में ला दिया। सवाल धर्म, प्रवास और पहचान तीनों से जुड़ा था और उसका असर ऐसा था कि सोशल मीडिया से लेकर न्यूजरूम तक वेंस के बयान गूंजने लगे।
दरअसल, हाल ही में एक सार्वजनिक सभा में वेंस से महिला ने सवाल किया, “आपकी पत्नी ईसाई नहीं हैं, बल्कि हिंदू हैं। आपके तीन बच्चे एक ऐसे परिवार में पल रहे हैं जहां धर्म, संस्कृति और नस्ल सब मिश्रित हैं। तो क्या आप अपने बच्चों को सिखाते हैं कि वे आपके धर्म को अपनी मां के धर्म से ऊपर न रखें?” इतना ही नहीं, महिला ने आगे पूछा, “जब आप कहते हैं कि अमेरिका में बहुत ज्यादा आप्रवासी (immigrants) आ गए हैं, तो यह संख्या किसने तय की?”
विवाद बढ़ने पर वेंस ने सफाई दी, “मेरी पत्नी ईसाई नहीं हैं और उनका धर्म बदलने का कोई इरादा नहीं है।”
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें