भिंड। MP Bhind road accident मध्य प्रदेश के भिंड जिले की यूपी बॉर्डर में बारातियों से भरी एक बस पलट गई। हादसे में बस में सवार 5 बरातियों की मौत होने और 15 के घायल होने की जानकारी है। बताया गया कि बस में 40 से ज्यादा बाराती सवार थे। सभी घायलों के लिए यूपी के उरई में भर्ती कराया गया है। मृतकों में भिंड के दो लोग भी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक बारात की बस के साथ यह हदासा यूपी के जालौन क्षेत्र में हुआ है।
यह भी पढ़ें- ICC World Cup 2023 Schedule: छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी!
शनिवार-रविवार दरम्यानी रात हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक यह बस हादसा शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात हुआ। महोई गांव के पास यूपी के माधौगढ़ थाना क्षेत्र में बरातियों से भरी बस की सामने से आ रही ट्रक से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि बस दो हिस्सों में बंटते हुए पलट गई। ट्रक की टक्कर से छत का हिस्सा टूटते हुए दूर जा फिका।
यह भी पढ़ें- Manipur MP Students: एयरलिफ्ट हो सकते हैं मणिपुर में फंसे एमपी के छात्र, विधायक ने सीएम से की मांग
इस हादसे में बस चालक कल्लू पुत्र रामबरन निवासी थाना मिहौना, कंडक्टर विकास निवासी ग्राम मेंहदा और बराती रघुनंदन, कुलदीप और शिरोमणि निवासी ग्राम मढ़ेला की मौत हो गई। वहीं लालता प्रसाद, बृजेंद्र, विजय, वीर सिंह, शिवशंकर, सुंदर निवासी मढ़ेला थाना रेंढ़र व कल्लू निवासी लूरी, शिव सिंह, अशोक निवासी दबोह, महिपाल व कल्लू निवासीगण मढ़ेला घायल हो गए।
सीएम ने आर्थिक मदद की घोषणा की
हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के लिए एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शोकाकुल परिवारों को के लिए दो-दो लाख रुपए सहायता देने और गंभीर रूप से घायलों के लिए 50 – 50 हजार रुपए व सामान्य रूप से घायलों के लि 10 – 10 हजार रुपए की आर्थिक मदद दिए जाने की घोषणा की की है।
यह भी पढ़ें- MP Ratlam News: युवक की हत्या से गुस्साए परिजनों ने जाम किया हाईवे
सीएम ने भिंड जिले के मिहोना से उत्तर प्रदेश के माधोगढ़ जा रही बस दुर्घटना में 5 लोगों के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र पूर्णत: स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।
माननीय मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी ने भिंड जिले के मिहोना से उत्तर प्रदेश के माधोगढ़ जा रही बस दुर्घटना में 5 लोगों के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया एवं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र पूर्णत: स्वस्थ होने की प्रार्थना की।
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) May 7, 2023