/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/ोि्ुपरक.jpg)
Cricket World cup 2023: दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी भारत में होने वाले ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जैसे-जैसे यह टूर्नामेंट करीब आ रहा है, क्रिकेट फैंस का उत्साह भी बढ़ता जा रहा है। उधर टूर्नामेंट का शेड्यूल जल्द दारी किया जाएगा।
यह भी पढ़ें... Pod Taxi Service: देश की पहली पॉड टैक्सी प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी, जाने क्या रहेगा प्रति किमी किरायाशेड्यूल कोजारी किया जाएगा
बहुत जल्द जारी होगा शेड्यूल
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस ने कहा है कि वे जल्द से जल्द एकदिवसीय विश्व कप के लिए शेड्यूल को जारी किया जाएगा। बता दें कि विश्व कप के इस संस्करण की मेजबानी भारत करेगा जो इस साल के अंत में अक्टूबर और नवंबर में होने की उम्मीद है।
इससे पहले ESPNcricinfo की रिपोर्ट में कहा गया था कि विश्व कप के 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच होने की संभावना है। हालांकि, आईसीसी ने आधिकारिक तौर पर इन तारीखों की पुष्टि नहीं की है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने पहले संकेत दिया था कि कार्यक्रम की घोषणा द ओवल में चल रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC FINAL 2023) के दौरान की जाएगी। बता दें कि 7 जून से 11 जून तक वल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। द ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया अपना पहला खिताब जीतने के लिए मशक्कत कर रहे है। अनुमान है कि अगले सप्ताह तक वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा।
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने ये कहा
वहीं, टूर्नामेंट के शेड्यूल जारी करने में हो रही देरी को लेकर जब पूछा गया कि क्या भारत में पाकिस्तान के खेलने की इच्छा न होने के कारण देरी हो रही है तो आईसीसी के मुख्य कार्यकारी ज्योफ ने कहा, "जब तक मैं शेड्यूल नहीं देख लेता...मैं इंतजार कर रहा हूं, और मुझे उम्मीद है कि मैं अगले या दो दिनों में इस बारे में कुछ देख पाऊंगा। हमारी इवेंट टीम सभी अलग-अलग देशों में क्रिकेट इवेंट आयोजित करने में बहुत अनुभवी है, और आप जो नियंत्रित करते हैं उसे आप नियंत्रित करते हैं।"
यह भी पढ़ें... Bhopal Pandit Pradeep Mishra: भोपाल में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा कल से, केवल इन लोगों के बांटे जाएंगे रुद्राक्ष
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें