उज्जैन। महाकाल के भक्तों को जिस पल का इंतज़ार था वो वक्त आ गया है। 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्जैन में महाकाल मंदिर के कॉरिडोर का लोकार्पण करेंग। महाकाल के भव्य कॉरिडोर के पहले चरण का कार्य पूर्ण हो चूका है। इसकी जानकरी खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी है। प्रधानमंत्री के आने की खबर के बाद महाकाल की नगरी में तैयारिया ज़ोरो शोरो से होने लगी है।
कुछ इस तरह हुआ निर्माण
बाबा महाकाल (Mahakal Mandir Corridor) के आंगन को काशी विश्वनाथ में बने मंदिर व अयोध्या में बन रहे मंदिर की तरह रूप दिया गया है। इसके लिए लगभग आधे से ज्यादा काम हो चुका है। बाबा महाकाल के मंदिर परिसर (Mahakal Mandir Corridor) को 10 गुना बढ़ा दिया गया है। मंदिर के आस पास 500 मीटर व सामने 70 मीटर क्षेत्र में विकास कार्य किया गया है । इस प्रोजेक्ट को करीब 750 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है जिसमें से करबी 422 करोड़ रूपये प्रदेश सरकार खर्च किया है तो वही 21 करोड़ रूपये मंदिर समिति ने वहन किया है ।