सरगुजा। जिले के अमेंरा सहकारी समिति प्रबंधक राजीव वर्मा के विरोध में ग्रामीण लामबंद हुए। ग्रमीणों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलक्टेर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें मांग करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि प्रबंधक के खिलाफ पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं। साथ वह फरार भी चल रहे है। इन सब के बावजूद उन्हें प्रबंधक नियुक्त किया गया।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, गांव के लोगों का कहना है कि राजीन वर्मा को पूर्व में कुन्नी धान खरीदी केंद्र में बतौर प्रबंधक के पद पर नियुक्त किया गया था। जहां पर उन्होंने किसानों के नाम पर सी सी रीड जारी कर 21 बार से अधिक गबन और धोखाधड़ी के मामलों को अंजाम दिया है।
मंत्री के लेटर पेड का इस्तेमाल किया
इसी वजह से समिति के प्रबंधक राजीव वर्मा के खिलाफ मामलों को दर्ज किया गया था। इसके अलावा राजीव वर्मा पर मंत्री के लेटर पेड का इस्तेमाल करने के आरोप में उन पर एक और मामला दर्ज है।
ग्रामीणों ने कहा कि समिति प्रबंधक पर विभिन्न प्रकार के मामलें दर्ज हैं। ऐसे आपराधिक रिकार्ड रखने वाले व्यक्ति की नियुक्ति को निरस्त कर देना चाहिए। इसी मांग को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्ट्रर से मिलकर मामले में कार्रवार्ई की मांग की ।