Advertisment

Artificial Intelligence: एआई के उपयोग से नौकरियां कम नहीं होतीं, इंडियामार्ट के सीईओ ने किया दावा

नई  दिल्ली। ऑनलाइन थोक व्यापार मंच इंडियामार्ट के मुख्य अधिकारी दिनेश अग्रवाल ने कहा है कि एआई के उपयोग सेनेटवर्किंग का दायरा बढ़ गया है,।

author-image
Bansal news
AI Replace Humans: AI की वजह से जाएंगी की नौकरियां? केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने दिया ये जवाब

नई  दिल्ली। ऑनलाइन थोक व्यापार (बी2बी) मंच इंडियामार्ट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) दिनेश अग्रवाल ने कहा है कि कृत्रिम मेधा (एआई) के उपयोग से बी2बी नेटवर्किंग का दायरा बढ़ गया है, जिससे क्षेत्र में ज्यादा

Advertisment

कार्यबल की जरूरत अचानक से बढ़ गई है।

उन्होंने कहा कि विभिन्न उत्पादों और सेवाओं की आपूर्ति करने वाले मंच इंडिया मार्ट ने वॉयस सर्च, मिश्रित भाषा और गलत लिखे गए शब्दों के अनुवाद जैसे एआई ऐप के उपयोग से संबद्ध लोगों को जोड़ने के अपने अनुपात में सुधार किया

है।

वॉयस सर्च एआई से पहले संभव नहीं था

अग्रवाल ने कहा, “वॉयस सर्च एआई से पहले संभव नहीं था। आवाज पहचानना पिछले तीन-पांच साल में ही संभव हुआ है। तस्वीर पहचान या तस्वीर वर्गीकरण अच्छा नहीं था और आज भी इसमें सुधार हो रहा है। तो, हम दुनियाभर में हो

रहे विभिन्न एआई नवाचारों के माध्यम से इसके और उपयोग तलाशने की कोशिश कर रहे हैं।” कंपनी ने कोविड-19 महामारी के बाद हर तिमाही में लगभग 200 कर्मियों को नौकरी देना जारी रखा है।

Advertisment

उन्होंने कहा, “..जब भी कोई प्रौद्योगिकी आती है तो नौकरियां कम नहीं होती हैं बल्कि काम की प्रकृति बदल जाती है। वास्तव में तो, नौकरियां बढ़ जाती हैं क्योंकि जो कुछ आप पहले नहीं कर पाते थे, अब आप उस बाजार की भी सेवा कर

सकते हैं... यह वास्तव में व्यापारिक सीमा का विस्तार करता है और इसीलिए हमें अधिक लोगों की आवश्यकता है।”

कंपनी कोविड-19 महामारी के बाद पिछले 18 महीनों में मंच पर लगभग 60,000 ग्राहक जोड़ते हुए 2.80 लाख उपयोगकर्ता की ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है। अग्रवाल ने कहा कि मंच पर बढ़े ट्रैफिक की सेवा के लिए कंपनी

Advertisment

को हर साल अपने कार्यबल में लगभग 1,000 लोगों को जोड़ने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, “कोविड महामारी से पहले हमारे पास लगभग 3,500 लोग थे और कोविड के दौरान, जब हमने 18 महीनों तक काम पर नहीं रखा, यह घटकर

3,000 से भी कम रह गया। अब, हम लगभग 5,500 लोगों के आंकड़े को छूने वाले हैं। इसलिए मुझे लगता है, हमने बहुत अधिक संख्या में लोगों को जोड़ा है और इस तिमाही में भी हमने लगभग 200 लोगों को जोड़ा है।”

ये भी पढ़ें:

Benefits of Gond Katira: आयुर्वेद में जड़ी-बूटी है गोंद कतीरा, जानिए इसके क्या है जबरदस्त फायदे

Advertisment

Sagar News: बुंदेलखंड पर दिग्गजों की नजर, अगस्त में लगातार कई बड़े नेता आएंगे बुंदेलखंड

August Grah Gochar 2023: अगले महीने अपने घर में पहुंचेगे सूर्य, उनके साथ होगा इस ग्रह का मिलन

Today Breaking News: दोपहर 2 बजे तक की बड़ी खबरें, जिन्हें जानना आपके लिए जरूरी है

ChatGPT App: अब जल्द Android यूजर्स के लिए फ्री रहेगा ऐप, OpenAI ने की बड़ी घोषणा

[a[i] India’s Gross Domestic Product Job losses socio-economic impact technologies
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें