दिल्ली केलालकिलेपरिसर में जैन मंदिर का पुजारी बनकर आया शख्स, झोले में एक करोड़काकलशडाला और हो गयारफूचक्कर
दिल्लीकेलालकिलापरिसर में बुधवार को एक धार्मिककार्यक्रम में सोने और हीरेसेजड़ाकलशचोरी हो गया। इसकलशकीकीमतकरीब एक करोड़रुपयेबताईजा रही है। कारोबारीसुधीरजैननेइसघटनाकीFIR दर्ज कराई है। पुलिस ने संदिग्ध की पहचान कर ली है और उसे जल्द ही पकड़ने की उम्मीद है। यह घटना लाल किला परिसर के 15 अगस्त पार्क में हुई। लाल किला परिसर में जैन धर्म से जुड़ा एक धार्मिक कार्यक्रम चल रहा था। यह कार्यक्रम 28 अगस्त से शुरू हुआ था और 9 सितंबर तक चलने वाला था। कोतवालीकेACP शंकरबनर्जीकेनेतृत्व में एक टीमनेजांचशुरूकर दी है। जांच में पताचला कि एक संदिग्धशख्सकईदिनोंसेधोती-कुर्तापहनकरआयोजनस्थलकेआसपासघूमरहा था।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us