राहुल गांधी ने अपने नए अभियान ‘H फाइल्स’ के तहत हरियाणा चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए...... प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि एक ब्राजीलियन मॉडल ने 22 बार वोट डाला....उन्होंने मंच पर उस महिला की तस्वीर दिखाकर कहा “ये महिला कभी स्वीटी, कभी सीमा, कभी सरस्वती बनकर वोट डालती रही।” लेकिन अब फैक्ट चेक में खुलासा हुआ है कि जिस तस्वीर को राहुल ने ब्राजीलियन मॉडल बताया, वो असल में ब्राजील के फोटोग्राफर Matheus Ferrero की ली हुई एक स्टॉक फोटो है.... जो Unsplash वेबसाइट पर 2017 से मौजूद है..... यह फोटो अब तक करीब 6 करोड़ बार देखी जा चुकी है और 4 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड हुई है.... यानी राहुल गांधी ने जिसे वोटर बताया, वह दरअसल इंटरनेट पर उपलब्ध एक मुफ्त स्टॉक इमेज थी.... जिसका भारत या किसी चुनाव से कोई लेना-देना नहीं था.....
Advertisment
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें