Advertisment

टोल प्लाजा पर ट्रक ने गार्ड को कुचला, करीब दो घंटे तक रोड़ पर पड़ा रहा शव

टोल प्लाजा पर ट्रक ने गार्ड को कुचला, करीब दो घंटे तक रोड़ पर पड़ा रहा शव

author-image
News Bansal
टोल प्लाजा पर ट्रक ने गार्ड को कुचला, करीब दो घंटे तक रोड़ पर पड़ा रहा शव

शिवपुरी: पूरनखेड़ी टोल प्लाजा पर शुक्रवार की सुबह एक व्यक्ति को ट्रक ने कुचल दिया। घटना के बाद युवक का शव करीब दो घंटे तक टोल प्लाजा पर ही पड़ा रहा और स्टॉफ टोल प्लाजा पर रसीदें काटता रहा। जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने टोल प्लाजा केबिनों सहित ऑफिस में तोड़फोड़ मचा दी। करीब ढाई घंटे तक ट्रैफिक जाम रहा। बता दें की युवक टोल प्लाजा पर गार्ड की नौकरी करता था।

Advertisment

हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर भाग गया था। सूचना मिलने पर पुलिस ने पीछा कर ट्रक को जब्त कर लिया है। वहीं ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, जालम की चार बेटियां हैं, जिनमें बड़ी बेटी सात साल और सबसे छोटी बेटी नौ माह की है। वहीं मृतक के बड़े भाई ने बताया कि उसके भाई जामल यादव की सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे की शिफ्ट में ड्यूटी सीसी कांटे पर थी। लेकिन टोल प्लाजा प्रबंधन ने जबरन दबाल बनाकर जालम को टोल प्लाजा की लाइन में ड्यूटी लगा दी।

सड़क पर शव देखकर गुस्साए लोगों ने कर दी तोड़फोड़

गुस्साए लोगों ने टोल प्लाजा पर लाइन के केबिनों के कांच फोड़ दिया और ऑफिस में जाकर भी तोड़फोड़ कर दिया। कोलारस थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाया लेकिन लोग शव को हटाने तैयार नहीं हुए। हालांकि परिजन शव ले जाने के लिए राजी थे।

परिजन की मांग, 2 दिन में मिलता है जितना टोल उतना मिले रुपये

बड़े भाई दुर्ग सिंह यादव ने बताया कि जालत सिंह चार भाईयों में तीसरे नंबर का भाई था। घर का खर्च जालम सिंह ही चलाता था, उसकी चार बेटियां हैं जिसमें बड़ी बेटी सात साल और सबसे छोटी बेटी नौं महीने की है। परिजन व लोगों का कहना है कि टोल प्लाजा पर वाहनों से दो दिन में जितना टोल का पैसा मिलता है उतनी राशि जालम सिंह के परिवार को दी जाए।

Advertisment

shivpuri news Toll plaza body lying on the road karera news shivpuri toll plaza truck crushed the guard two hours guard body lying on road
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें