Advertisment

AIFF Transfer Window: नौ जून से 31 अगस्त तक होगी ‘ट्रांसफर विंडो’, जानिए कब से शुरू होगा फुटबॉल सेशन

पेशेवर क्लबों के लिए आगामी सत्र की ‘ट्रांसफर विंडो’ ( खिलाड़ियों के चयन की प्रक्रिया) नौ जून से 31 अगस्त तक होगी।

author-image
Bansal News
AIFF Transfer Window: नौ जून से 31 अगस्त तक होगी ‘ट्रांसफर विंडो’, जानिए कब से शुरू होगा फुटबॉल सेशन

नई दिल्ली।  अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (aiff) ने बुधवार को घोषणा की कि पेशेवर क्लबों के लिए आगामी सत्र की ‘ट्रांसफर विंडो’ ( खिलाड़ियों के चयन की प्रक्रिया) नौ जून से 31 अगस्त तक होगी। भारतीय फुटबॉल का आगामी सत्र एक जून से शुरू होगा और अगले साल 31 मई तक चलेगा।

Advertisment

जानिए कब से शुरू होगा सेशन

एआईएफएफ ने कहा कि देश भर के पेशेवर क्लबों को अपने खिलाड़ियों का पंजीकरण कराने के लिए दो मौके दिए जाएंगे। पेशेवर खिलाड़ियों का पंजीकरण कराने के लिए दूसरी ‘विंडो’ अगले साल एक जनवरी से 31 जनवरी तक होगी। इन दोनों ‘ विंडो’ में पुरुष और महिला खिलाड़ियों का पंजीकरण कराया जा सकता है। दूसरी तरफ पुरुष और महिला एमेच्योर खिलाड़ियों का पंजीकरण एक जून से शुरू होगा और 31 मई 2024 को समाप्त होगा।

जानिए कौन-कौन सी होगी प्रतियोगिताएं

भारतीय फुटबॉल कैलेंडर में इंडियन सुपर लीग, आई-लीग, संतोष ट्रॉफी, सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप, जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप (विभिन्न आयु वर्गों में पुरुष और महिला), युवा लीग ( विभिन्न आयु वर्ग में), राज्यों की लीग और इंडियन वूमेंस लीग शामिल हैं।

sports news AIFF Transfer Window
Advertisment
चैनल से जुड़ें