Advertisment

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: NCP नेता बाबा सिद्दीकी हत्या मामले का तीसरा आरोपी पुणे से गिरफ्तार

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के तीसरे आरोपी को मुंबई पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार, फेस्बूक पर पोस्ट कर आरोपी ने ली थी हत्या की जिम्मेदारी

author-image
Bansal news
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: NCP नेता बाबा सिद्दीकी हत्या मामले का तीसरा आरोपी पुणे से गिरफ्तार

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: NCP नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के तीसरे आरोपी को मुंबई पुलिस ने पुणे से गिरफ्तार कर लिया है. प्रवीण लोनकर के रूप में आरोपी की पहचान की गई है. प्रवीण ने एक फेसबुक पर पोस्ट कर हत्या की जिम्मेदारी ली है.

Advertisment

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम प्रवीण लोनकर बताया जा रहा है. प्रवीण लोनकर ने अपने भाई शुभम लोनकर के फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट कर हत्या एनसीपी नेता की जिम्मेदारी ली है।

पोस्ट सामने आने के बाद मुंबई पुलिस की टीम पुणे के लिए रवाना हुई, जहां से आरोपी प्रवीण लोनकर को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि प्रवीण का भाई शुभम फिलहाल फरार चल रहा है।

मुंबई पुलिस ने बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में अब तक 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें दो आरोपियों को घटना के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया गया था जबकि एक को आज गिरफ्तार किया गया है। बता दें, कि मुंबई पुलिस की अलग-अलग टीमें अलग-अलग राज्यों में छापेमारी भी कर रही हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें- Baba Siddique Murder: बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर उज्जैन में अलर्ट, इनपुट पर मुंबई पुलिस कर रही सर्चिंग

जीशान अख्तर की खोज तेज

बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में मुंबई पुलिस मामले के एक अन्य फरार आरोपी जीशान अख्तर की भी तलाश कर रही है. बता दें कि जीशान अख्तर का एक डोजियर सामने आया है, इस डोजियर के मुताबिक जीशान अख्तर का असली नाम मोहम्मद यासीन अख्तर है. जीशान अख्तर की गैंग में 22 लोग हैं। पंजाब के जालंधर थाने में जीशान के खिलाफ 30 लाख रुपये की रंगदारी का मामला भी दर्ज है।

NCP नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बांद्रा पूर्व स्थित अपने बेटे जीशान के ऑफिस से बाहर निकलते समय आरोपियों ने बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी. गोली सिद्दीकी के सीने और पेट में लगी, जिसके बाद उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

Advertisment

यह भी पढ़ें- बाबा सिद्दीकी मर्डर केस: चौथे आरोपी की भी पहचान, सलमान खान-लॉरेंस बिश्नोई एंगल से भी जांच कर रही पुलिस

murder Mumbai mumbai police Ajit Pawar Pune Facebook Post ncp leader baba Siddiqui Baba Siddiqui Murder Case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें