Advertisment

Video: बिना ताला टूटे हुई थी मंदिर से चोरी, दस इंच के गेफ से अंदर घुसा था चोर, पुलिस हो गई हैरान

बिना ताला टूटे हुई थी मंदिर से चोरी, दस इंच के गेफ से अंदर घुसा था चोर, पुलिस हो गई हैरान The theft from the temple was done without breaking the lock, when the theft gave a live demo, the police were surprised

author-image
govind Dubey
Video: बिना ताला टूटे हुई थी मंदिर से चोरी, दस इंच के गेफ से अंदर घुसा था चोर, पुलिस हो गई हैरान

इंदौर। जिले की बाणगंगा पुलिस ने शनिवार को एक मंदिर से तकरीबन एक लाख रुपए का चांदी का छाता का चोरी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी ढाई साल की बच्ची को अगवा करने के मामले में भी फरार था। पुलिस आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही है।

Advertisment

बाणगंगा थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी के मुताबिक यहां मोजूद देवी दुर्गा मंदिर के पुजारी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि मंदिर से करीब 1.5 किलोग्राम वजन का चांदी का छाता गायब हो गया है। चोरों ने बिना मंदिर का ताला तोड़े ही छाते को चुरा लिया है।

पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जब जांच शुरू की तो सीसीटीवी की जांच के दौरान पुलिस को एक संदिग्ध मौके से भागता हुआ मिला। पुलिस ने आरोपी की पहचान करने में कामयाबी हासिल की और अपराध के 24 घंटे के भीतर शनिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया।

उसके पकड़ाने के बाद पुलिस ने बदमाश से चोरी का पूछा। बदमाश ने पुलिस के सामने मात्र 10 इंच की गेप के अंदर जाकर डेमो दिया। अंदर जाने के पहले उसने अपने सभी कपड़े खोल दिये थे।

Advertisment

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें