/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/be.jpg)
भोपाल। प्रदेश में कोरोना महामारी के कारण बोर्ड की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था। अब इन परीक्षाओं को जून में आयोजित किया जा सकता है। अभी तक माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से इसको लेकर घोषणा नहीं की गई है। परीक्षाओं से पहले एक्सपर्ट की टीम छात्रों की परीक्षा की तैयारी करा रही है। इस तैयारी की सहायता से छात्र परीक्षा से पहले अपने डाउट्स क्लीयर कर सकेंगे। इस तैयारी के लिए टीमें बनाई गईं हैं।
हर विषय की टीम भोपाल के साथ राज्य के सभी जिलों में तैयार की गई है। कक्षा 12वीं के परीक्षार्थियों की बोर्ड परीक्षा से पहले सारी तैयारी के लिए स्कूल शिक्षा विभाग विषय विशेषज्ञों का पैनल तैयार कर रहा है। इस तैयारी के लिए हर विषय के लिए कम से कम चार एक्सपर्ट की टीम बनाई जा रही है। पैनल में शामिल सभी एक्सपर्ट्स स्टूडेंट्स के सभी प्रश्नों, कठिन टॉपिक और डाउट्स को सोल्व कराएंगे।
भोपाल में 40 टीचर्स...
इसके साथ ही सभी तैयारियों का जायजा भी कराएंगे। इसके लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है। कक्षा 12वीं के स्टूडेंट्स का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जा रहा है। इन ग्रुप्स में सभी विद्यार्थियों को शामिल कर उनके कठिन टॉपिक और डाउट्स को एक्सपर्ट्स की टीम तैयार कराएगी। इस टीम में राजधानी भोपाल के लिए भी टीम बनाई गई है। इस टीम में 40 टीचर्स को शामिल किया गया है। यहां पहले से ही व्हाट्सएप ग्रुप्स में छात्रों को जोड़ा जा रहा है। हर सब्जेक्ट का अलग से ग्रुप बनाया गया है। हर विषय के हिसाब से बच्चों को व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ा जाएगा। भोपाल के अलावा सभी जिलों में इसी तरह से व्हाट्सएप ग्रुप बनाए जा रहे हैं। साथ ही छात्रों की तैयारी टीचर्स को दी जा रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें