Advertisment

Ratlam News: तांत्रिक ने कहा कि डायन का साया है तो रिश्तेदारों ने ही कर दी पिता और तीन साल के बेटे की हत्या

Ratlam News: तांत्रिक ने कहा कि डायन का साया है तो रिश्तेदारों ने ही कर दी पिता और तीन साल के बेटे की हत्या The-tantrik-said-that-if-the-witch-is-possessed-relatives-killed-the-father-and-son-of-three-years

author-image
Bansal News
Ratlam News: तांत्रिक ने कहा कि डायन का साया है तो रिश्तेदारों ने ही कर दी पिता और तीन साल के बेटे की हत्या

रतलाम। सरकार समेत तमाम सामाजिक प्रयासों के बाद आज भी गांव अंचल में कई जगहों पर अंधविश्वास के कारण लोगों की जान जा रही है। ऐसा ही एक मामला प्रदेश के रतलाम जिले से सामने आया है। यहां एक तांत्रिक के भड़कावे में आकर रिश्तेदारों ने एक पिता और उसके तीन साल के बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस दोहरे हत्याकांड के बाद सनसनी फैल गई है। पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है। वहीं आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि मामला रतलाम जिले में आने वाले शिवगढ़ के ठिकरिया गांव का है। यहां रहने वाले 32 वर्षीय राजाराम खाड़ी और उसके तीन वर्षीय बेटे को रिश्तेदारों ने पीटपीटकर मार डाला।

Advertisment

यह है पूरा मामला
दरअसल राजाराम के परिवार में दो शादियां हैं। एक शादी राजाराम की बहन की और दूसरी उसकी भांजी की। उसके घर में शादी की तैयारियां जोरों पर थीं। इसी बीच तांत्रिक को बुलाकर भी घर में तंत्र मंत्र किया गया था। इसी दौरान तांत्रिक ने बताया कि राजाराम और उसके बेटे पर डायन का साया है। इसके बाद राजाराम के रिश्तेदारों ने उसे और उसके तीन वर्षीय बेटे को पीटना शुरू कर दिया। रिश्तेदारों ने दोनों को तब तक पीटा जब तक उनकी मौत नहीं हो गई। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने तांत्रिक को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है।

Bansal Group Bansal News Bansal News MP CG CG Breaking News bansal bhopal news bansal mp news Bansal News Live Tv bansal mp today news ratlam news bansal mp Bhopal breaking news Bansal News MP CG bhopal bhopal news hatya maut 2 logo ki hatya 2 logon ki tantrik ne karai hatya andhvishwas ne li masoom ki jaan andhviswas rajaram ratlam news for tantrik tantrik ne karai hatya
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें