Advertisment

देवरिया पंडाल में मेरठ कांड की झांकी, नीले ड्रम वाली कलाकृति ने खींचा ध्यान..

author-image
Bansal news

देवरिया पंडाल में मेरठ कांड की झांकी, नीले ड्रम वाली कलाकृति ने खींचा ध्यान..

Advertisment

दशहरा पर्व पर देवरिया जिले के पूजा पंडाल न सिर्फ भक्ति और आस्था का केंद्र बने हैं, बल्कि सामाजिक चेतना और जागरूकता का संदेश भी दे रहे हैं। इस बार स्टेशन रोड स्थित मां दुर्गा पूजा पंडाल में एक ऐसी झांकी सजाई गई है जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। झांकी में हाल ही में मेरठ में सामने आए चर्चित "नीला ड्रम कांड" की घटना को उकेरा गया है। यह वही घटना है जिसने पूरे देश को झकझोर दिया था। मेरठ में एक महिला ने लंदन से आए अपने पति की हत्या कर उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर नीले ड्रम में सीमेंट डालकर दबा दिया था। इसके बाद वह शिमला घूमने चली गई थी। इस निर्मम घटना को पंडाल की कलाकृति के जरिए प्रदर्शित किया गया है, जिससे लोग अपराध और उसके परिणाम को समझ सकें।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें