Advertisment

CG News: साइंस कॉलेज में दूसरे सेमेस्टर के छात्रों की पढ़ाई हो रही प्रभावित, मामला कोर्ट में अटका

रायपुर। राजधानी के साइंस कॉलेज में इन दिनों छात्र परेशान है। करीब 10 महीनों से यहां पर दूसरे सेमेस्टर के छात्रों की पढ़ाई नहीं हो रही है

author-image
Agnesh Parashar
CG News: साइंस कॉलेज में दूसरे सेमेस्टर के छात्रों की पढ़ाई हो रही प्रभावित, मामला कोर्ट में अटका

रायपुर। राजधानी के साइंस कॉलेज में इन दिनों छात्र परेशान है। करीब 10 महीनों से यहां पर दूसरे सेमेस्टर के छात्रों की पढ़ाई नहीं हो रही है।

Advertisment

परीक्षा कब होगी इसका भी फिलहाल कोई पता नहीं है।

नए नियम लागू

दरअसल, राज्य के 8 ऑटोनोमस कॉलेजों में ग्रेजुएशन का 4 वर्षीय कोर्स पिछले साल लागू किया गया था।

इससे नए नियम के मुताबिक अब सेमेस्टर परीक्षा में पास होने के लिए 40 प्रतिशत अंक जरूरी है।

कोर्ट ने मामले पर लगा दिया स्टे

इसी के चलते साइंस कालेज में हुई प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में बड़ी संख्या में छात्र फेल हो गए थे।

Advertisment

फेल हुए छात्र हाई कोर्ट चले गए। कोर्ट में मामले पर स्टे लगा दिया था, अब छात्रों की दूसरे सेमेस्टर की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

publive-image

सांइस कॉलेज के स्टूडेंट करीब 10 महीनों से परेशान है। लेकिन इनकी कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है।

प्रशासनिक अधिकारियों कोर्ट में टल रही सुनवाई

वहीं इस मामले पर प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा है कि बहुत से छात्र तो टीसी लेकर दूसरे कॉलेजों में दाखिल हो गए हैं।

Advertisment

वहीं जो वकील कोर्ट में छात्रों का केस लड़ रहे हैं उनको भी समय पर भुगतान नहीं किया जाता है।

जिससे मामले की सुनवाई पर भी कोई वकील कोर्ट में नहीं पहुंचाता है।

इससे मामला आगे बढ़ जाता है अब केस की सुनावाई 30 अक्टूबर को होनी है। शायद इसमें कोई हल निकल सके।

कॉलेज के अधिकारियों ने कही ये बात

कॉलेज के अधिकारियों का कहना है कि ग्रेजुएशन का नया कोर्स यूजीसी के निर्देशों के अनुसार तैयार किया गया है।

Advertisment

पासिंग मार्क्स का फार्मूला भी इसी आधार पर बना है।

इसके तहत बीए के 100 नंबर के पर्चे में 80 नंबर थ्योरी और 20 नंबर इंटर्नल और असाइनमेंट के हैं।

इसमें पास होने के लिए 40 प्रतिशत नंबर जरूरी है। कामर्स के लिए भी यही फार्मूला है।

40 प्रतिशत अंक जरूरी

जब साइंस में जिन विषयों में प्रैक्टिकल है, उसमें 70 नंबर की थ्योरी और 30 नंबर का प्रैक्टिकल है।

इसके तहत भी थ्योरी में पास होने के लिए 40 प्रतिशत अंक जरूरी है।

आटोनोमस कालेजों में ग्रेजुएशन के नए कोर्स में सेमेस्टर सिस्टम लागू किया गया है।

ये भी पढ़ें:

Chhattisgarh Election 2023: आज छत्तीसगढ़ आएंगे राहुल गांधी, 4 चुनावी सभाओं को करेंगे संबोधित

Karwa Chauth 2023: एक नवंबर को है करवा चौथ, ये रहीं करवा चौथ व्रत की कथाएं

Israel-Hamas War: इजराइली सेना ने हमास के ठिकानों को बनाया निशाना, जंग का आज 22वां दिन

MP Election 2023: दिग्गजों के दौरे, अमित शाह का तीन दिवसीय दौरा आज से, प्रियंका गांधी जाएंगी दमोह

Chandra Grahan 2023: 37 साल बाद आज चंद्र ग्रहण पर विशेष संयोग, ये राशियां होंगी मालामाल

रायपुर न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, सांइस कॉलेज रायपुर, 8 ऑटोनोमस कॉलेज रायपुर, सांइस कॉलेज छात्र, Raipur News, Chhattisgarh News, Science College Raipur, 8 Autonomous College Raipur, Science College Students

raipur news chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज रायपुर न्यूज़ 8 Autonomous College Raipur 8 ऑटोनोमस कॉलेज रायपुर Science College Raipur Science College Students सांइस कॉलेज छात्र सांइस कॉलेज रायपुर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें