Advertisment

Indore News: कहानी फिल्मी है, मृतक शिकायतकर्ता ही निकला आरोपी, असमंजस में पुलिस किस पर करे कार्रवाई

जिले की लसूड़िया थाने की पुलिस को 15  जून 2023 को हरीश शाह नामक व्यक्ति के खिलाफ एक शिकायत मिली थी। हरीश शाह पर देनदारी में

author-image
Agnesh Parashar
Indore News: कहानी फिल्मी है, मृतक शिकायतकर्ता ही निकला आरोपी, असमंजस में पुलिस किस पर करे कार्रवाई

इंदौर से अविनाश रावत की रिपोर्ट

इंदौर। जिले की पुलिस के सामने एक चौंकाने वाला मामला आया है। जिले के लसूड़िया थाने की पुलिस को 15  जून 2023 को हरीश शाह नामक व्यक्ति के खिलाफ एक शिकायत मिली थी।

Advertisment

जिसमें हरीश शाह पर देनदारी में आनाकानी करने के आरोप लगाए गए थे।

लोकेश नाहर ने दर्ज कराई थी शिकायत

इस मामले की शिकायत इंदौर के ही भंवर कुआ इलाके में रहने वाले लोकेश नाहर ने की थी।

मामले में नया मोड़ तब आया जब शिकायत के पांच दिन बाद लोकेश की मौत हो गई।

publive-image

क्योंकि अभी तक पुलिस ने आरोपी हरीश शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की थी।

Advertisment

8 दिन बाद शिकायतकर्ता की हो गई मौत

पुलिस ने लोकेश नाहार की मौत के 8 दिन बाद एफआईआर दर्ज की। जिसमें हरीश शाह को आरोपी बनाया गया।

साथ ही शिकायतकर्ता यानी लोकेश नाहर को इसमें स्वर्गीय बताया गया है।

61 लाख रुपए की थी देनदारी

दर्ज की गई एफआईआर के मुताबिक, मृतक लोकेश ने आरोपी हरीश पर करीब 61 लाख रुपए की देनेदारी की बात कही गई थी।

बता दें कि यह पूरा मामला शिव ट्रेड लिंक नाम की कमोडिटी फर्म के कारोबार जुड़ा हुआ बताया गया है।

Advertisment

हरीश शाह से पूछताछ पर हैरान हो गई पुलिस

केस की जांच शुरू हुई तो धीरे-धीरे मामले में नए खुलासे होने लगे। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद आरोपी हरीश शाह को पूछताछ करने के लिए पुलिस थाने बुलाया।

पूछताछ में पुलिस को हैरान कर देने वाली जानकारी मिली।

publive-image

मृतक शिकायतकर्ता ही निकला आरोपी

पुलिस ने जिसको आरोपी बनाया था यानी हरीश शाह को, उसने बताया कि मृतक लोकेश नाहर ने 1 करोड़ 25 लाख 55 हजार का माल कंपनी से खरीदा था।

जिसमें उसने माल के भुगतान के रुप में केवल 66 लाख 46 हजार 518 रुपए दिए थे। बाकी बचे 59 लाख 8 हजार 998 रुपए उसने नहीं दिए थे।

Advertisment

इससे पुलिस को यह पता चला कि शिकायत दर्ज कराने वाले लोकेश नाहर पर ही उल्टे 59 लाख 8 हजार 998 रुपए की देनदारी बाकी थी।

असमंजस में है पुलिस

इस मामले से जुड़ा पूरा रिकॉर्ड और ई-वे बिल भी थाने में उपलब्ध कराया था।

अब पुलिस के सामने असमंजस वाली स्थिति निर्मित हो गई क्योंकि जिसने शिकायत दर्ज कराई थी वह आरोपी बन गया।

साथ आरोपी तो बन गया लेकिन अब वो इस दुनिया में मौजूद नहीं है।

वहीं जिसे आरोपी बनाया गया था वह मामले में शिकायतकर्ता की भूमिका में आ गया।

ऐसे में अब पुलिस आगे क्या कार्रवाई करती है ये देखने लायक होगा।

ये भी पढ़ें:

Vladimir Putin Heart Attack: रूसी राष्‍ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को आया कार्डियक अरेस्‍ट, टेलीग्राम चैनल का दावा-बेडरूम में फर्श पर गिरे

Asian Shooting Championship 2023: सरबजोत ने ब्रॉन्ज़ मेडल के साथ पेरिस ओलंपिक कोटा अपनी झोली में डाला

Who is Nisha Bangre: कौन है निशा बांगरे, जानें सरकार के साथ विवाद की असल वजह और बैकग्राउंड

CG Election 2023: जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने जारी की पहली सूची, इन नामों पर लगी मुहर

MP News: एमपी के इस गांव का नाम ही रावण, विजयादशमी पर दशानन के लिए करते है विशेष पूजा

इंदौर न्यूज, मप्र न्यूज, लसूड़िया थाना, इंदौर पुलिस, कहानी फिल्मी है, शिकायतकर्ता बना आरोपी, लोकेश नाहर, Indore News, MP News, Lasudia Police Station, Indore Police, Story is filmy, Complainant becomes accused, Lokesh Nahar

MP news Indore News #indore police मप्र न्यूज इंदौर न्यूज इंदौर पुलिस Complainant becomes accused Lasudia Police Station Lokesh Nahar Story is filmy कहानी फिल्मी है लसूड़िया थाना लोकेश नाहर शिकायतकर्ता बना आरोपी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें