सागर। देवरी के पटनाखुर्द गांव में आस्था से जुडा एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में शिवलिंग से नाग लिपटा दिख रहा है, इस घटना को देखकर लोगों ने भोलेनाथ के जयकारे लगाना शुरू कर दिया। वायरल वीडियो पटनाखुर्द के द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिर का है, जहा एक पदमधारी काला नाग पूरी रात शिवलिंग और उसके आसपास बना रहा।
में मंदिर लगी लोगों की भीड़
इस दौरान बड़ी संख्या में मंदिर के आसापास लोगों की भीड़ भी लग गई। लेकिन इसका नाग पर कोई असर नही हुआ और वह इतमीनान से शिवलिंग पर लिपटा रहा। खासबात यह रही कि नाग ने किसी भी व्यक्ति को नुकसान नहीं पहुचांया।
वीडियो हो रहा वायरल
स्थानीय लोगों ने शिवलिंग और नाग देवता की फोटोग्राफी कर कुछ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किए थे, जो अब वायरल हो रहे हैं। लोग इस घटनाक्रम को आस्था से जोडकर देख रहे हैं। शिवलिंग पर पूरी रात लपटे रहने के बाद सुबह नाग देव कहा चले गये किसी ने नहीं देखा।
हिंदू धर्म में नागों का विशेष महत्व
हिंदू धर्म में नागों का विशेष महत्व होता है, स्वंय भगवान शंकर अपने गले में नाग धारण किए हुए हैं। हिंदू धर्म में नागों की देवता की उपाधि दी गई है। लोग इनकी पूजा करते हैं। इसलिए अब इस घटनाक्रम से लोगों के मन में आस्था का भाव प्रकट हुआ और बड़ी संख्या में लोग इस घटना को देखने मंदिर पहुंच गए।
ये भी पढ़ें:
Asian Games 2023: भारत ने शानदार प्रदर्शन के साथ सर्वाधिक मेडल के अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ा
Flash Flood In Sikkim: सिक्किम में बादल फटने से भीषण बाढ़, सेना के 23 जवान हुए लापता
सागर न्यूज, मप्र न्यूज, पटनाखुर्द गांव, द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिर पटनाखुर्द, शिवलिंग नाग, Sagar News, MP News, Patnakhurd Village, Dwadash Jyotirlinga Temple Patnakhurd, Shivlinga Nag