CoronaVirus: कोरोना से सुधरने लगे हालात, आज 75 द‍िन बाद सबसे कम मामले, संक्रमण दर हुई 0.61 फीसदी

CoronaVirus: कोरोना से सुधरने लगे हालात, आज 75 द‍िन बाद सबसे कम मामले, संक्रमण दर हुई 0.61 फीसदी

नई दिल्ली। (भाषा) दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 487 नये मामले सामने आए जबकि 45 और मरीजों की मौत हो गई। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले ढाई महीने के दौरान संक्रमण के नए मामलों की यह सबसे कम संख्या है। वहीं, शहर में संक्रमण की दर 0.61 प्रतिशत हो गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी।

यह लगातार चौथा दिन है जब राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण की दर एक प्रतिशत से कम दर्ज की गई है। दिल्ली में 11 अप्रैल के बाद पहली बार एक दिन में कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या 50 से नीचे रही है। 11 अप्रैल को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 48 लोगों की मौत हुई थी। बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे में 45 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 24,447 हो गयी। गौरतलब है कि इससे पहले 16 और 17 मार्च को दिल्ली में संक्रमण के नए मामलों की संख्या क्रमश: 425 और 536 रही थी।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password