ग्वालियर। प्रदेश समेत पूरे देश में अभी मानसून ब्रेक चल रहा है। प्रदेश में बीते दिनों से लगातार मौसम गर्म बना हुआ है। जुलाई माह के इस सप्ताह में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा है। जुलाई में पड़ रही इस भीषण गर्मी ने बीते 6 सालों का रिकॉर्ड तोड़ा है। मंगलवार जुलाई का अब तक का सबसे गर्म दिन रहा है। मंगलवार को गर्मी ने बीते 6 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है। मंगलवार को प्रदेश में 37.7 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंच गया है। बता दें कि 6 साल बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि जुलाई के पहले हफ्ते में इतना पारा गया है।
इससे पहले 2 जुलाई 2014 को पारा 39.3 डिग्री सेल्सियस गया था। हालांकि मौसम विभाग ने आज से बारिश की संभावना जताई जाती है। आज से प्रदेश में मानसून ब्रेक खत्म होने की भी उम्मीद जताई जा रही है। मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 11 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने वाला है, लेकिन इसका असर प्रदेश में आना शुरू हो गया है। अब अगले 1-2 दिनों में बारिश शुरू हो जाएगी। वहीं 11 जुलाई तक मानसून ब्रेक पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। जल्द ही प्रदेश में एक बार फिर बारिश होगी और गर्मी से निजात मिलेगा।
आज इन जिलों में हो सकती है बारिश
इन जिलों में होगी बारिश…
प्रदेश के कई जिलों में पिछले दिनों से लगातार गर्मी और तेज उमस देखने को मिल रही है। हालांकि एक बार फिर प्रदेश में जल्द ही मानसून सक्रिय हो जाएगा। अब प्रदेश के धार, उज्जैन, देवास, शाजापुर, बैतूल, हरदा, अनूपपुर, डिंडोरी, सिवनी, मंडला और बालाघाट के साथ ही रीवा संभाग के जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है। भोपाल, जबलपुर, इंदौर, होशंगाबाद, शहडोल, ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में भी तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है। मंगलवार को सुबह से बादल छाने लगे हैं। हालांकि अभी पूरी तरह मानसून सक्रिय नहीं हो पाया है। वहीं बुधवार से प्रदेश में एक बार फिर मानसून ब्रेक खत्म होने की संभावना जताई जा रही है।