Advertisment

द साबरमती रिपोर्ट फिल्म: जल्द होगी रिलीज, इससे पहले जानें क्या है गोधरा कांड, विक्रांत मैसी को मिल रहीं धमकियां

The Sabarmati Report: जल्द होगी रिलीज, इससे पहले जानें क्या है गोधरा कांड, विक्रांत मैसी को मिल रहीं धमकियां

author-image
BP Shrivastava
The Sabarmati Report

The Sabarmati Report And Godhra Kand:  एक्टर विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की रिलीज डेट नजदीक आ रही है। इस फिल्म की कहानी गुजरात के गोधरा में साल 2002 में हुए अग्निकांड और उसके बाद के गुजरात दंगों पर केंद्रित है। फिल्म का ट्रेलर आने के बाद से ही फिल्म विवादों के साथ खूब चर्चा में है। फिल्म के लीड एक्टर विक्रांत को धमकियां तक मिल रही हैं।

Advertisment

इस फिल्म (The Sabarmati Report) की रिलीज डेट नजदीक आने के साथ ही गूगल पर गोधरा कांड से जुड़ी सर्च बढ़ गई है। अगर आप इस फिल्म को देखने के मूड में हैं तो पहले जान लेते हैं कि गोधरा कांड क्या है, कब हुआ था और उसके बाद क्या-क्या हुआ ?

क्या है गोधरा कांड (Godhra Kand)?

आज से 22 साल पहले यानी सन 2002 में फरवरी महीने की 27 तारीख थी। ये वही मनहूस दिन था जब गुजरात के गोधरा नामक स्थान पर साबरमती एक्सप्रेस के एस-6 कोच में आग लगा दी गई। इस कोच में कारसेवक सवार थे, जो अयोध्या से आ रहे थे। इस अग्निकांड में 59 लोग जिंदा जल गए (The Sabarmati Report) थे।

publive-image

गोधरा कांड के बाद हुए सांप्रदायिक दंगे

गोधराकांड के एक दिन बाद यानी 28 फरवरी को देश ने आजादी के बाद सबसे बड़ी त्रासदी को देखा। पूरे गुजरात को दंगों ने अपनी चपेट में ले लिया था। करीब 3 महीनों तक अहमदाबाद और इसके आसपास के इलाके इस त्रासदी से जूझते रहे। इन सांप्रदायिक दंगों की चपेट में आए करीब 1000 लोगों ने अपनी जान (The Sabarmati Report) गंवाई।

Advertisment

गोधरा कांड के दौरान गुजरात के CM थे नरेंद्र मोदी

बता दें कि जब गुजरात में गोधरा कांड हुआ उस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) गुजरात के मुख्यमंत्री थे। इस घटना के कुछ दिनों बाद ही 2 मार्च को उन्होंने गोधरा कांड की जांच के लिए नानावटी-शाह आयोग का गठन किया था। इसमें हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ज जज केजी शाह और जीटी नानावटी को सदस्य बनाया (The Sabarmati Report) गया।

रिपोर्ट-गोधरा कांड थी सोची-समझी साजिश

इस आयोग ने सितंबर 2008 में रिपोर्ट का पहला हिस्सा पेश किया। जिसमें गोदरा कांड को एक सोची-समझी साजिश बताया गया और तत्कालीन सीएम नरेंद्र मोदी और मंत्रियों समेत कई सीनियर ऑफिसर्स को क्लीनचिट दे दी (The Sabarmati Report) गई।

[caption id="attachment_696886" align="alignnone" width="909"]publive-image द साबरमती रिपोर्ट फिल्म का पोस्टर।[/caption]

Advertisment

आयोग का नाम नानावटी-मेहता हुआ

इस आयोग के एक सदस्य जज केजी शाह के 2009 में निधन के बाद उनकी जगह गुजरात हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस अक्षय मेहता को सदस्य बनाया गया और आयोग का नाम नानावटी-शाह आयोग से बदलकर नानावटी-मेहता आयोग कर दिया (The Sabarmati Report) गया।

आयोग का नाम बदला पर रिपोर्ट जस की तस !

इस आयोग ने उसके 10 साल बाद साल 2019 में अपनी रिपोर्ट का दूसरा हिस्सा भी पेश किया। इसमें भी वही बात रिपीट की गई जो पहले हिस्से में थी। यानी इस कांड को सोची-समझी साजिश बताया गया।

एक्टर विक्रांत मैसी का क्या है कहना ?

एक्टर विक्रांत मैसी ने एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में कहा है कि - 28 फरवरी के गुजरात दंगों को पूरी दुनिया ने छापा, लेकिन उसके एक दिन पहले हुए गोधरा कांड पर क्या हुआ ? इसके बारे में अब भी बहुत ज्यादा बात नहीं होती।

Advertisment

विक्रांत ने आगे ये भी कहा- इस कांड में जिन 59 लोगों की मौत हुई उनमें से तीन के नाम भी लोग नहीं जानते। ये बड़े दुर्भाग्य की बात है।

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में बुरी फंसी रशियन गर्ल: बार में किस बात से किया इनकार तो छीना पासपोर्ट, जानें फिर क्या हुआ

'द साबरमती रिपोर्ट' के बारे में

इस फिल्म (The Sabarmati Report) में विक्रांत मैसी के अलावा राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा हैं। फिल्म को धीरज सरना ने डायरेक्ट किया है। शोभा कपूर, एकता कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन ने इसे प्रोड्यूस किया। 'द साबरमती रिपोर्ट' 15 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें: मथुरा रिफाइनरी में आग: इंडियन ऑयल रिफाइनरी के प्लांट में लगी आग, 10 कर्मचारी झुलसे, चार गंभीर

Vikrant massey The Sabarmati Report movie Godhra incident release date of The Sabarmati Report
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें