Advertisment

Chhattisgarh News: 6 लाख से अधिक की लूट का हुआ खुलासा, फरियादी ने ही रची थी लूट की साजिश

जिले की अकलतरा पुलिस ने 6 लाख 60 हजार रुपए की लूट के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फरियादी ही लूट का आरोपी निकला।

author-image
Agnesh Parashar
Chhattisgarh News: 6 लाख से अधिक की लूट का हुआ खुलासा, फरियादी ने ही रची थी लूट की साजिश

जांजगीर चांपा। जिले की अकलतरा पुलिस ने 6 लाख 60 हजार रुपए की लूट के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फरियादी ही लूट का आरोपी निकला। बता दें कि 6 सितंबर को व्यक्तियों ने गार्ड की ड्रेस में लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। राखीराम कश्यप ने ही लूट की रिपोर्ट लिखाई थी।

Advertisment

पुलिस ने की कड़ाई से पूछताछ

राखीराम के बयानों में विरोधाभास होने पर पुलिस ने ट्रेडिंग कंपनी के मालिक व्यास कश्यप से पूछताछ की। जिसके बाद पुलिस का शक गहरा गया और राखीराम से कड़ाई से पेश आने पर उसने सच्चाई उगल दी। राखीराम ने पुलिस को बताया कि उसने दो साथियों के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने राखीराम के कब्जे से लूट के 4 लाख रुपए बरामद कर लिए। बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।

दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट

बिलासपुर। जिले के कतियापारा इलाके में युवकों के दो गुट आपस में उलझ गए। इनमें से एक गुट ने मोहल्ले में जमकर आतंक मचाया। एक सेलून में घुसकर तोड़फोड़ की और लोगों से मारपीट की। काफी देर तक यह हंगामा चलता रहा।

मारपीट की घटना CCTV में कैद

वाकायदा सीसीटीवी फुटेज में ये सारे आरोपी आतंक मचाते नजर आ रहे हैं। पुलिस का कहना है, जांच की जा रही है। टीआई उत्तम साहू के मुताबिक दोनों पक्षों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी फिलहाल नहीं की गई है।

Advertisment

भिलाई टाउनशिप में पानी को लेकर सियासत तेज

भिलाई। जिले के भिलाई टाउनशिप में पानी को लेकर सियासत गर्म भिलाई विधायक देवेंद्र यादव  ने सांसद विजय बघेल को बताया ठग, बीएसपी पर भी साधा निशाना सेक्टर 4 में पानी टंकी भरभरा कर गिरने के बाद शुरू हुई राजनीति सेक्टर 4 की पानी टंकी गिरने के बाद सुरक्षा की दृष्टि से सेक्टर 1 और 5 की जरजर टंकी से सप्लाई ठप।

विधायक देवेंद्र ने कहा जब संकट का समय आया तो सांसद फोटो खिंचवाने, झाड़ू लगाने तक सीमित हो गए।  लगाया आरोप सेल स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य होने के बावजूद, कुछ नहीं करा सके नगर पालिका निगम 41 टैंकर और 3500 जार से घर घर पहुंचा रही पानी

अस्पताल में डायलिसिस के 5 यूनिट लगाए

बेमेतरा। जिला अस्पताल में डायलिसिस के 5 यूनिट लगाए गए हैं। जिससे आने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी।अब-तक डायलिसिस के लोगों को दुर्ग, भिलाई या फिर अन्य जगह पर जाना पड़ता था। जिसके चलते लोगों को इलाज के लिए भारी भरकम खर्च भी उठाना पड़ता था।वहीं केंद्र सरकार की योजना के तहत जिला अस्पताल को डायलिसिस मशीन की सुविधा दी गई है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Weather Update Today: दिल्ली-UP समेत इन राज्यों में आज होगी बारिश, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

MP Weather Update: मानसून मेहरबान, सुजारा बांध के दो गेट खोले, 20 सितंबर भारी बारिश का अलर्ट, CM ने बुलाई बैठक

Ganesh Chaturthi 2023: इन तीन चीजों के बिना अधूरा है गणेश जी का पूजन , क्या है वे खास चीजें

Advertisment

Asia Cup 2023: बांग्लादेश और श्रीलंका का मुकाबला कल, ये टीम होगी बाहर

MP News: कैशलेस होने जा रही इंदौर की छप्पन दुकान, 100% डिजिटल पेमेंट की तैयारी

chhattisgarh news bilaspur news janjgir champa news Bemetara News बेमेतरा न्यूज Bhilai News बिलासपुर न्यूज़ जांजगीर चांपा न्यूज भिलाई न्यूज छग न्‍यूज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें