Advertisment

Bhopal News: 31 अगस्त रात से इतने घंटो के लिए बंद रहेगा चूना भट्टी से शाहपुरा थाने तक का रास्ता, काम के चलते बदलेगा रूट

Bhopal Road Closed News: भोपाल के निवासियों के बड़ी खबर है। रोड़ निर्माण कार्य के चलते रास्‍ता आज शनिवार रात से बंद रहने वाला है।

author-image
Aman jain
Bhopal Road Closed News

Bhopal Road Closed News

Bhopal Road Closed News: भोपाल के निवासियों के बड़ी खबर है। रोड़ निर्माण कार्य के चलते रास्‍ता आज शनिवार रात से बंद रहने वाला है। आपको बता दें कि भोपाल पीडब्ल्यूडी विभाग ने देवी अहिल्याबाई तिराहा से मनीषा मार्केट, बंसल हॉस्पिटल, स्वर्ण जयंती पार्क, बावड़िया कलां तिराहा होते फोरलेन मार्ग का निमार्ण कार्य किया जा रहा है।

Advertisment

इस कारण 31 अगस्‍त शनिवार की रात 10 बजे से लेकर अगले दिन 01 सितंबर रविवार सुबह 8 बजे तक बाबा नगर से शाहपुरा तिराहा तक पूरा रास्ता बंद रहने वाला है।

रविवार शाम तक बढ़ सकता है समय

जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस कार्य के पूरा नहीं होने पर रोड़ बंद को रविवार शाम तक बढ़ाया जा सकता है। बाबा नगर से शाहपुरा तिराहा तक आने-जाने वाले ट्र‍ेफिक को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। विभाग ने ट्र‍ेफिक का रूट बदल दिया है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1829748113117950297

 ये होगा ट्रैफिक का रूट

आपको बता दें कि चुनाभट्टी चौराहा से बाबा नगर होकर शाहपुरा थाने की ओर जाने वाले सभी वाहन बंसल अस्पताल के सामने से मनीषा मार्केट होते हुए देवी अहिल्याबाई तिराहा से ऑरा मॉल होते हुए आगे की ओर आ-जा सकते हैं।

Advertisment

इसी के साथ बाबानगर की ओर से कोलार रोड की ओर आने वाले सभी वाहन ऑरा मॉल, देवी अहिल्याबाई तिराहा, मनीषा मार्केट, बंसल अस्पताल, चुनाभट्टी चौराहा से आगे की ओर आ-जा सकेंगें।

जेके अस्पताल से बाबानगर, शाहपुरा की ओर आने वाले सभी वाहन जेके अस्पताल के सामने से मंदाकिनी होते हुए कोलार मुख्य मार्ग से चुनाभट्टी चौराहा की ओर आ-जा सकेंगे।

यह भी पढ़ें- भोपाल के प्राइवेट हॉस्पिटल में पथराव के साथ हुई तोड़फोड: इलाज न मिलने का आरोप, डायरेक्टर के बेटे ने चलाई गोली

Advertisment
bhopal news Bhopal big news MP news madhya pradesh news bhopal road news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें