नई दिल्ली। दुनिया में बढ़ती आर्थिक अस्थिरता और राजनीतिक तनाव, भू-आर्थिक और भूराजनीतिक संबंधों में उतार-चढ़ाव के बीच अगले छह माह के दौरान वैश्विक स्तर पर काफी उथल-पुथल देखने को मिल सकती है। विश्व आर्थिक
मंच (WEF) के मुख्य जोखिम अधिकारियों (CRO) के एक सर्वे में यह निष्कर्ष निकाला गया है।
सर्वे के अनुसार ये कहा गया
सर्वे के अनुसार, 85 प्रतिशत से अधिक सीआरओ का मानना है कि दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में लगातार कुछ स्तर का उतार-चढ़ाव बना रहेगा। इसमें सशस्त्र संघर्षों और नियामकीय बदलावों को भी संगठनों के लिए एक संभावित
जोखिम बताया गया है। 75 प्रतिशत सीआरओ मानते हैं कि कृत्रिम मेधा (AI) जैसी प्रौद्योगिकियों से उनके संगठन की प्रतिष्ठा के लिए जोखिम पैदा हो सकता है।
सर्वे में 40 जोखिम पेशेवरों को किया गया है शामिल
इस सर्वे में 40 जोखिम पेशेवरों को शामिल किया गया है। ये पेशेवर प्रौद्योगिकी, वित्तीय सेवा, स्वास्थ्य देखभाल, पेशेवर सेवाओं और औद्योगिक विनिर्माण क्षेत्र की बहुराष्ट्रीय कंपनियों से जुड़े हैं। सर्वे में शामिल सीआरओ ने अपने संगठन के
लिए वृहद आर्थिक संकेतकों, कच्चे माल की कीमत और उनकी आपूर्ति में बाधा, सश्स्त्र संघर्ष और नियामकीय बदलावों को प्रमुख जोखिम करार दिया।
डब्ल्यूईएफ की वैश्विक जोखिम पहल की प्रमुख एलिसा कैवसियूटी-विशार्ट ने कहा, ‘‘2023 के शेष बचे समय में सीआरओ को कई गंभीर चिंताओं का सामना करना पड़ेगा।’’ जिनेवा स्थित WEF ने कहा कि बढ़ती लागत और आपूर्ति
दिक्कतों के बीच संगठनों को कई सैद्धान्तिक और सामाजिक जोखिमों का सामना करना पड़ रहा है, जो नियामकीय अनुपालन की तुलना में कहीं अधिक जटिल हैं।
सर्वे में कहा गया है कि हाल के महीनों में प्रौद्योगिक आधारित जोखिमों को लेकर भी चर्चा हो रही है। मुख्य जोखिम अधिकारियों का व्यापक रूप से मानना है कि जोखिम प्रबंधन कृत्रि मेधा जैसी प्रौद्योगिकियों की तेजी से तैनाती के अनुरूप
नहीं है। 75 प्रतिशत सीआरओ ने कहा कि एआई प्रौद्योगिकी के उपयोग से उनके संगठन की प्रतिष्ठा के लिए जोखिम पैदा होता है।
ये भी पढ़ें:
Torneo del Centenario: भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने नीदरलैंड से ड्रॉ खेला, जानें पूरा परिणाम
CG News: छत्तीसगढ़ के पहले क्रॉस फ्लाईओवर ब्रिज पर आवाजाही शुरु, फिलहाल 12 घंटे के लिए खुलेगा ब्रिज
CG NEWS: पावर हब कोरबा के कोयला खदान और उद्योगों के लिए कड़े निर्देश जारी, 15 अगस्त तक का अल्टीमेटम
India-Pakistan relation: भारत-पाकिस्तान रिश्ते पर बोले सनी देओल, जानें क्या कहा