Advertisment

MP Khargone Bus Accident: सामने आई हादसे की वजह, जिंदा बची महिला ने बताई पूरी घटना

बस हादसे में जीवित बची 30 वर्षीय महिला ने किया खुलासा। आपबीती सुनाते हुए बताई पूरी घटना। कृषि मंत्री कमल पटेल ने घायल यात्रियों से की बात।

author-image
Bansal News
MP Khargone Bus Accident: सामने आई हादसे की वजह, जिंदा बची महिला ने बताई पूरी घटना

खरगोन। MP Khargone Bus Accident मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में मंगलवार को हुए भीषण बस हादसे में जीवित बची 30 वर्षीय महिला ने बस हादसे की वजह का खुलासा किया है। भीषण सड़क हदासे में जिंदा बची महिला ने आपबीती सुनाते हुए कहा कि बस यात्रियों से खचाखच भरी थी और यात्रियों के टोकने के बावजूद चालक ने एक नहीं सुनी। वह तेज रफ्तार में बस दौड़ाता रहा।

Advertisment

यह भी पढ़ें- आज का मुद्दा: ‘मैडम’ लेंगी मीटिंग… कांग्रेस की बैठक पर बीजेपी ने क्यों कसा तंज?

दरअसल, बस हादसे में घायल होने के बाद इंदौर के शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवायएच) भेजे गए पांच मरीजों में शामिल रानू (30) ने बताया कि बस यात्रियों से पूरी भरी थी। चालक बेहद तेज गति से बस चला रहा था। उसने हम यात्रियों को पुल से नीचे गिरा दिया।

बस वालों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए

रानू ने भीषण बस हादसे के लिए बस चालक MP Khargone Bus Accident को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि स अपने तय समय से देरी से आई थी। इस कारण चालक बस तेज चला रहा था। कुछ यात्रियों ने उसे इस बात पर टोका भी था। बस वालों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

Advertisment

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 39 अधिकारियों के तबादले

रानू ने बताया कि बस के पुल से सूखी नदी में जा गिरने से वह बेहोश हो गई थीं और स्थानीय लोगों ने उन्हें बस से बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि वह अपने बच्चों, मां, बहन और बहन की बेटी के साथ बस से इंदौर आ रही थीं और हादसे के बाद से उन्हें अपने परिजनों के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

चार मरीजों की हालत गंभीर

एमवायएच अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि खरगोन में हुए भीषण बस हादसे में घायल पांच लोगों को एमवायएच लाया गया जिनमें रानू, उनका 10 वर्षीय बेटा कान्हा और तीन अन्य लोग शामिल हैं। MP Khargone Bus Accident उन्होंने बताया कि इनमें से चार मरीजों की हालत गंभीर है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- “बहुत जल्द होगा माओवादी संगठन का खात्मा”, बस्तर आईजी पी सुंदरराज का नक्सलियों को जवाब

एमवायएच के अधीक्षक ने बताया कि बस के 50 फीट ऊंचे पुल से सूखी नदी में गिरने से इस हादसे में 24 यात्रियों की मौत की खबर है। बस के ऊंचाई से गिरने से ज्यादातर मरीजों को रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई है।

एमवायएच में पूरी तैयारी कर ली गई थी

ठाकुर ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही एमवायएच में सुबह से मरीजों के इलाज की पूरी तैयारी कर ली गई थी, MP Khargone Bus Accident लेकिन गंभीर रूप से घायल कुछ यात्रियों ने इंदौर लाए जाने से पहले ही दम तोड़ दिया।

Advertisment

यह भी पढ़ें- CG News: क्यों चार्चाओं में है सीएम भूपेश बघेल का यह ट्वीट, जानिए और क्या कहा

बता दें कि इस बास हादसे में 41 यात्री घायल हुआ हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने प्रदेश के एक मंत्री से कहा कि हादसे का कारण बस की तेज गति और उसमें क्षमता से अधिक सवारियों की मौजूदगी थी। अधिकारियों ने कहा कि बस सुबह करीब 8:40 बजे दसंगा पुल की रेलिंग तोड़कर डोंगरगांव के पास बोराड नदी के सूखे तल पर गिर गई।

क्षमता से अधिक यात्री थे

जिले के प्रभारी मंत्री और प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि मैंने घायल यात्रियों से बात की, उन्होंने कहा कि बस की गति बहुत तेज थी। दूसरी बात यह है कि जिस बस में केवल 37 लोगों के बैठने की क्षमता थी उसमें 67 से अधिक यात्री यात्रा कर रहे थे। MP Khargone Bus Accident यह चालक और आरटीओ अधिकारियों की लापरवाही को दर्शाता है। हादसे में मरने वालों में चालक भी है।

यह भी पढ़ें- CG Board 10वीं – 12वीं का रिजल्ट इस दिन होगा जारी, यहां देखें

madhya pradesh bus accident khargone MP Khargone Bus Accident: Khargone bus accident reason MP Khargone bus accident reason
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें