Advertisment

Nepal Plane Crash: सामने आई नेपाल विमान क्रैश की असल वजह, हादसे में 72 लोगों की चली गई थी जान

Nepal Plane Crash: सामने आई नेपाल विमान क्रैश की असल वजह, हादसे में 72 लोगों की चली गई थी जान Nepal Plane Crash: The real reason for Nepal plane crash came to the fore, 72 people lost their lives in the accident

author-image
Bansal News
Nepal Plane Crash: सामने आई नेपाल विमान क्रैश की असल वजह, हादसे में 72 लोगों की चली गई थी जान

Nepal Plane Crash: बीते 15 जनवरी को नेपाल के पोखरा में हुए विमान क्रैश में सवार सभी 68 यात्रियों के साथ 4 क्रू मेंबर्स की मौत हो गई थी। हादसे के बाद एक जांच कमिटी बनाई गई थी जिसने हादसे के पीछे असल वजह पर रिपोर्ट सौंपी। रिपोर्ट में कहा गया है कि 15 जनवरी को दुर्घटनाग्रस्त हुए यति एयरलाइंस के विमान के इंजन में समस्या थी।

Advertisment

जांच कमिटी ने पाया कि नेपाल में 15 जनवरी को दुर्घटनाग्रस्त यति एयरलाइंस के एटीआर-72 विमान से उड़ान डेटा रिकॉर्डर और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर ने संकेत दिया था कि इंजन में कोई समस्या थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि लैंडिंग के समय दोनों इंजन के प्रोपेलर का बैलेंस नहीं मिलने के कारण यह दुर्घटना हुई है।

[caption id="attachment_192452" align="alignnone" width="1000"]publive-image (ANI Photo)[/caption]

बता दें कि पिछले महीने की शुरुआत में नेपाल के पोखरा में येती एयरलाइंस का विमान ATR-72 दुर्घटनाग्रस्त होने से 5 भारतीयों और 4 चालक दल के सदस्यों सहित सभी 72 लोगों की जान चली गई थी। विमान हिमालय की तलहटी में स्थित पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की ओर आते ही खाई में गिर गया। दुर्घटनास्थल रनवे से लगभग 1.6 किमी दूर लगभग 820 मीटर (2,700 फीट) की ऊंचाई पर है।

Advertisment

खास बात यह है कि परिजन और रिश्तेदार मुर्दाघर में शव सौंपे जाने का इंतजार अभी भी कर रहे हैं। घटना के बाद, नेपाल के प्रधान मंत्री पुष्प कमल दहल ने यति एयरलाइंस के विमान दुर्घटना पीड़ितों के परिवारों को "प्रक्रिया में तेजी लाने" का वादा किया था ताकि वे जल्द ही मृतकों के शव प्राप्त कर सकें।

Bansal News Nepal plane crash aeroplane crashed in nepal Nepal fatal crash yeti airlines crash
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें