/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Heavy-rain-1.jpg)
Weather Update Today : देश के कई हिस्सों में लगातारबारिश हो रही है। इसी कडी में आज भी कई जगहों पर हल्की से भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवात बनता दिख रहा हैं जो मानसून के लिए बूस्टर का काम करेगा और इसकी तीव्रता को बढ़ाएगा। इसका असर पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, बिहार, मध्यप्रदेश तक दिख सकता है।
इसके साथ ही मौसम विभाग के मुताबिक मानसून हिमालय के तलहटी इलाकों में एक्टिव है। इसे कारण उत्तराखंड, हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के कुछ जगहों पर तेज बारिश की संभव है। इस दौरान गरज के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है।
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी के अनुसारदेश के कई राज्यों में हल्की तो कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है। अरुणाचल प्रदेश, पूर्वी असम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और मेघालय में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगह-जगह अत्यधिक बरसात की संभावना है।
गंगीय पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली के विभिन्न हिस्सों, गुजरात के कुछ हिस्सों, महाराष्ट्र, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में बारिश की संभावना है।
ये भी पढ़ें:
Fat Loss Exercise: बढ़ती उम्र में पेट की चर्बी कम करने में हो रही मुश्किल, करें ये 5 एक्सरसाइज
MP News: जबलपुर के अंकित ने बढ़ाया देश का मान, यूरोप के सबसे ऊंचे शिखर पर फहराया तिरंगा
Fashion Tips: पर्सनालिटी के हिसाब से अपनाएं स्टाइल बढ़ेगा आत्मविश्वास, पढ़िए पूरी खबर
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें